सिविल डिफेंस वालंटियर की मौत सरकार के लिए चेतावनी : बिधूड़ी

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक सिविल डिफेंस वालंटियर की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि आन्दोलन कर रहे सिविल डिफेंस वालंटियर्स की समस्या का तत्काल हल निकाला जाए। उन सभी को दिल्ली के विभिन्न विभागों में योग्यतानुसार नौकरी दी जाए। इसके अलावा मृतक वालंटियर के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।

बिधूड़ी ने कहा कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स पिछले कई हफ्तों से धरने पर बैठे हुए हैं। आन्दोलन कर रहे इन वालंटियर्स से बातचीत के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तो क्या, उनका कोई मंत्री तक नहीं गया। हैरानी की बात यह है कि इन सभी को मुख्यमंत्री केजरीवाल की सिफारिश पर ही नौकरी से निकाला गया है। इसलिए इन सभी की नौकरी की बहाली की जिम्मेदारी केजरीवाल सरकार पर ही है लेकिन वे इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे।

बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में हजारों पद खाली हैं। इन सभी वालंटियर्स को उनकी योग्यता के अनुसार वहां खपाना चाहिए। साथ ही इनकी सिन्योरिटी भी उसी दिन से मानी जाए जिस दिन से इन्हें सिविल डिफेंस वालंटियर बनाया गया है। नौकरी देने के लिए इनकी उम्र में भी छूट दी जाए क्योंकि बहुत-से लोग ओवर एज हो चुके हैं।

बिधूड़ी ने कहा है कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स की समस्या हल करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार पर ही है लेकिन दिल्ली सरकार इसमें टालमटोल करते हुए दूसरों पर जिम्मेदारी डालने की कोशिश कर रही है। अब वालंटियर्स की मौत सरकार के लिए एक चेतावनी है। भाजपा का पूरा समर्थन और हमदर्दी इन वालंटियर्स के साथ है और हम इसमें सरकार के साथ हर सहयोग के लिए तैयार हैं। अगर सरकार इस समस्या को हल नहीं करेगी तो भाजपा वालंटियर्स के समर्थन में आन्दोलन के लिए सड़कों पर उतरेगी।