हुसैनाबाद (पलामू) के विधायक और एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह की सुरक्षा व्यवस्था कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने घटा दी.अब केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीआरपीएफ की एक्स श्रेणी सुरक्षा उनको बहाल कर दी गयी है. शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय व सीआरपीएफ की टीम पलामू पहुंची थी.
पलामू पुलिस के अफसरों के साथ बैठक कर कमलेश सिंह की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गयी. एक माह पूर्व राज्य की यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कमलेश सिंह की सुरक्षा में तैनात झारखंड पुलिस को राज्य सरकार ने वापस ले लिया था.इसके बाद कमलेश सिंह ने सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था.
इसके बाद श्री सिंह की सुरक्षा का केंद्रीय गृह मंत्रालय के स्तर पर आकलन करने के बाद सीआरपीएफ की एक्स श्रेणी सुरक्षा बहाल की गयी है.इसमें सीआरपीएफ के तीन हथियारबंद कमांडो शामिल हैं. जबकि राज्य सरकार का अभी छह गार्ड श्री सिंह की सुरक्षा व हाउस गार्ड में है.