कांग्रेस नेता ने नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कसा तंज: कहा- बीजेपी में जाने वाले 50 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम बताए और इनाम ले जाएं…

लोकसभा चुनाव का डंका बज गया है। ऐसे में राजनीति गलियारों में सियासत भी तेज होते जा रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान को लेकर कांग्रेस कमेटी महासचिव राकेश सिंह यादव ने नरोत्तम मिश्रा को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा कर दी है।

दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर गुरुवार यानी 21 मार्च पोस्ट कर कहा था कि, मध्य प्रदेश में अब तक 14 हजार 700 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत जनप्रतिनिधि बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। नरोत्तम मिश्रा के इस बयान को लेकर अब राकेश सिंह यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, नरोत्तम मिश्रा 50 नेताओं के नाम बताएं और मुझसे 50 हजार का इनाम ले जाए। नहीं तो वापस दतिया जाए।

इस बयान के जारी होने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हल चल तेज हो गई है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है। कितने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने शामिल किया है। अब तक इसकी पुष्टि बीजेपी ने नहीं की है। लेकिन कांग्रेस के नेता का कहना है कि 50 नेताओं की गिनती भी बीजेपी नहीं कर सकती है।

ये भी पढ़े:

‘देवा’ के सेट से शाहिद कपूर ने दिखाया अपना इंटेंस लुक