टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कॉमेडियन ने हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है.इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो पंजाब में हुए ‘रंगला पंजाब’ नाम के एक इंवेट के दौरान का है.
कपिल ने सीएम सीएम भगवंत मान संग मिलाया हाथ
वीडियो में कपिल सीएम भगवंत मान संग पंजाब के कल्चर और टूरिज्म को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने भगवंत मान का दिल से शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कैप्शन में ‘माई कलरफुल पंजाब’ लिखते हुए अपने बड़े भाई और सीएम भगवंत मान को इस इवेंट का हिस्सा होने के लिए ध्यनवाद कहा है.
सीएम ने की कॉमेडियन की जमर तारीफ
कपिल ने एक और वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जहां सीएम भगवंत मान कॉमेडियन की जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सीएम भगवंत मान कहते हैं कि ‘कपिल आर्टिस्ट नहीं इंडस्ट्रियलिस्ट है. उनके आने से पहले कॉमेडी की कोई इंडस्ट्री नहीं थी. उन्होंने कॉमेडी की एक बड़ी इंडस्ट्री की शुरुआत की है और कॉमेडी को काफी ऊंचाइयों तक भी ले गए हैं. डॉक्टर्स कहते हैं कि हंसना सबसे अच्छी दवाई है और कपिल शर्मा इसमें अपने पूरा योगदान दे रहे हैं.’
वहीं कपिल के इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स कपिल के इस नेक काम की जमकर तारीफ कर रहें हैं. कपिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल कपिल का कॉमेडी शो ऑफ एयर है.
यह भी पढे –