‘चलिए हटिए, मोदी गए अब…’,पुराने अंदाज में लालू के बयान से बढ़ी राजनितिक हलचल

सातवें चरण का मतदान अभी बाकी है, इस बीच मंगलवार को जनसभा से पहले राजद प्रमुख लालू यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा बयान देते हुए यह भी दावा किया कि 4 जून के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी. लालू यादव ने कहा कि मोदी जी नतीजे के दिन सब पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि समझ लीजिए कि अब मोदी चले गए. लालू यादव के इस बयान से बिहार में राजनितिक हलचल तेज होने की संभावना है.

लोकसभा का सातवें चरण का मतदान अभी बाकी है इसी बीच बिहार में RJD प्रमुख लालू यादव को आज मंगलवार को जनसभा से पहले उन्हें पुराने अंदाज में देखा गया है उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा बयान देते हुए ये भी दावा किया कि 4 जून के बाद महागठबंधन की सरकार बन जाएगी।मीडिया से बात करते हुए लालू ने कहा कि 4 जून को देश में महागठबंधन की सरकार बन रही है। मोदी जी को उस दिन पता चल जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी खुद को अवतार बता रहे हैं, वह यह नहीं कह रहे हैं कि उन्होंने जन्म लिया है, वह सीधे खुद को अवतार बता रहे हैं।

सभा से पहले लालू ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी। नरेंद्र मोदी का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ, देश बचाओ। बता दें कि सातवें चरण का मतदान 1 जून को है। बीमार होने के कारण लालू यादव चुनाव को लेकर शारीरिक रूप से ज्यादा एक्टिव नहीं दिखे थे, लेकिन आज वह खुद मैदान में उतर गए हैं।

यह भी पढ़ें:

राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता आतिशी को भेजा समन; 29 जून को पेशी के लिए बुलाया