टीचर- बच्चो मुझे बताओ कि पहले जिस जगह का नाम मद्रास था, अब उसे किस नाम से जाना जाता है ?
बच्चा- चेन्नई।
टीचर- बिल्कुल सही जवाब। अब मुझे बताओ कि चेन्नई ये नाम क्यों रखा गया ??
बच्चा- सर, वहा के लोग लुंगी पहनते हैं और लुंगी को पैंट की तरह चेन नहीं होती, इसलिए (चेन नहीं) चेन्नई नाम रखा गया।
टीचर हुआ बेहोश😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
चिंटू- मिंटू मैंने सुना है कि तुम्हारी सगाई हो गई है, बधाई हो तुम्हें
मिंटू- हां पर मैंने सगाई तोड़ दी
चिंटू- क्यों क्या हुआ
मिंटू- सर मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है उसने साफ मना कर दिया
चिंटू- जे तो अच्छी बात थी ना
मिंटू- सर जो किसी और की नहीं हुई बो मेरी क्या होगी😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
पप्पू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला।
पप्पू अमरुद वाले से- इसमें तो कीड़ा है !
अमरुद वाला- ये किस्मत की बात है, क्या पता अगली बार
मोटरसाइकिल निकल जाए।
पप्पू- 2 किलो और दे दो😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
एक जगह रामकथा चल रही थी…
अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुई… भाई बनवारी लाल जी, जहां कहीं भी हों, तुरंत घर पहुंचे,
सरिता भाभी उनका घर पर इंतजार कर रही है तल्लीनता से राम कथा सुन रहे भाई बनवारी लाल तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर घर जाने लगे।
तभी महिलाओं में बैठीं सरिता भाभी चिल्लाईं, अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो मैंने तो बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि राम कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए…😜😂😂😂😛🤣