कौशल विकास घोटाला मामले में गिरफ्तार तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को रविवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अदालत में पेश किया गया।आंध्र प्रदेश पुलिस की अपराध जांच विभाग(सीआईडी) ने शनिवार को श्री नायडू को नंदयाल से गिरफ्तार किया था।
अदालत में श्री नायडू की ओर पेश हुए वकीलों ने दलीलें पेश कीं और दावा किया कि अनुभवी राजनीतिक नेता निर्दोष है और उनका घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि कौशल विकास का मुद्दा एक नीतिगत मामला है जिस पर विधानसभा में भी चर्चा हुई थी।
सीआईडी की ओर से वकील पी सुधाकर रेड्डी ने दलीलें पेश कीं। वही श्री नायडू की ओर से वकील सिद्धार्थ लोदरा और पोसानी वेंकटेश्वर राव ने उनका पक्ष रखा। इससे पहले श्री नायडू से रविवार सुबह तीन बजे तक विशेष जांच टीम (एसआईटी) कार्यालय में पूछताछ की गई। बाद में भारी सुरक्षा के बीच उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए सुबह करीब चार बजे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इसके पश्चात फिर से उन्हें एसआईटी कार्यालय लाया गया।