CBI ने पूर्व Chief Minister K. Chandrashekhar Rao की बेटी Kavita को किया गिरफ्तार, जांच एजेंसी के खिलाफ कोर्ट पहुंचीं BRS नेता

पूर्व Chief Minister K. Chandrashekhar Rao की बेटी Kavita भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के जरिए की गई गिरफ्तारी के आवेदन या आदेश को रजिस्ट्री में दर्ज करने की मांग की है. Kavita को जांच एजेंसी ने तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था, जहां वह पहले से ही दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बंद हैं.

ड्यूटी जज Manoj Kumar के सामने कविता के वकील Nitish Rana वर्चुअली और वकील Mohit Rao फिजिकली कोर्ट में पेश हुए. ड्यूटी जज ने शुक्रवार (12 अप्रैल) सुबह 10 बजे इस केस पर सुनवाई के लिए लिस्टिंग की है. जज ने कहा कि उनके पास अभी कोई रिकॉर्ड नहीं है और उन्हें इस मामले के तथ्यों की भी कोई जानकारी नहीं है. कविता की हिरासत की मांग करने वाली CBI की याचिका भी शुक्रवार को अदालत में आने की उम्मीद है.

CBI ने तिहाड़ जेल के अंदर की Kavita से पूछताछ

वकील Mohit Rao ने अदालत को बताया कि 5 अप्रैल को तिहाड़ जेल के अंदर Kavita से पूछताछ करने के लिए CBI को अदालत की अनुमति मिली. इसके बाद एजेंसी ने 6 अप्रैल को उनसे पूछताछ की थी. मगर आरोपी के वकील को सूचित किए बिना पूछताछ का आदेश पारित किया गया था. आदेश के विरोध में Kavita के आवेदन पर अदालत 26 अप्रैल को सुनवाई करेगी.

वकील ने यह तर्क दिया कि अदालत के परमिशन के बिना गिरफ्तारी नहीं की जा सकती, क्योंकि वह पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं. इसलिए वे गिरफ्तारी के लिए आवेदन या आदेश को रिकॉर्ड पर रखने का निर्देश चाहते हैं.

सीबीआई ने मंगलवार को Kavita की गिरफ्तारी के लिए आवेदन दायर किया था, जिसमें अदालत को सूचित किया गया था कि उन्होंने तिहाड़ जेल के अंदर उनसे पूछताछ की है और उनका बयान दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने बुधवार शाम को पूछताछ की इजाजत दी थी.

CBI ने क्यों की पूछताछ?

दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में Kavita की गिरफ्तारी 15 मार्च को हुई थी. वह इसके बाद से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं. CBI बीआरएस नेता से इस केस में सह-आरोपी Buchi Babu के फोन से मिले WhatsApp चैट और एक भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करना चाहती थी. इसे लेकर ही वह तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ करना चाहती थी.

यह भी पढ़े:

टी20 क्रिकेट में वानखेड़े स्टेडियम में Rohit Sharma ने पूरे किए 100 छक्के, अब तक Dhoni भी नहीं कर पाए ये काम