डेयरी उत्पादों में से एक दही जो कि सेहत और त्वचा दोनो के लिए ही बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। अगर आप इसे अपने skincare में इस्तेमाल करते है तो इसके बहुत से फायदें आपको नजर आएंगे। इसका इस्तेमाल आप त्वचा की डीप क्लींजिंग कर सकते है। अगर दही को फेस पर लगाने से हमारी त्वचा नेचुरली मॉइस्चराइजड हो जाती है. दही में मैं पाए वाले तत्व जो स्किन के दाग-धब्बों को कम करके इवन टोन skin के लिए प्रभावी रूप से में मदद करता है। आइए जानते हुआ दही के हमारे चेहरे के लिए दही के फायदे –
दही का इस्तेमाल फेस पर करने से आपकी स्किन की डेड स्किन को एक्सफोलिएट करने में मिल सकती है।
इसके इस्तेमाल से स्किन की पारकार्तिक सुंदरता बरकरार रहती है और साथ ही त्वचा की चमक को भी बढ़ावा मिलता है।
दही का त्वचा पर इस्तेमाल हमारी स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखता है।
दही का इस्तेमाल चेहरे पर दाग-धब्बों को कम करता है।यह एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है जो टैनिंग को कम करने में मदद करता है।
दही का उपयोग चेहरे के लिए इस्तेमाल करने से यह स्किन के छिद्रों में कसाव लाता है साथ ही यह हम चेहरे का रूखापन खतम करने का भी काम करता है।
आइए विस्तार में जानते है दही लगाने के फायदे के बारे में,
पिंपल की समस्या में उपयोगी
हम आपको बता दें कि दही में विटामिन सी पाया जाता है।जिससे पिंपल की प्राब्लम को कम करने के लिए दही का इस्तेमाल बेहतर विकल्प है। दही का इस्तेमाल करने से सूजन से राहत मिलती है और पिंपल भी ठीक होते हैं.
त्वचा के लिए डीप क्लींजर
लैक्टिक एसिड की उपस्थिति दही को कुछ खास बनाती है अगर आप स्किन को अंदर से साफ और चमकदार बनाना चाहते है तो पिग्मेंटेशन या टैनिंग की वजह से मुरझाई स्किन पर दही लगाते है तो इसके भूत सारे लाभ आपको मिल सकते है।
त्वचा का प्राकृतिक मॉइस्चराइजर
चेहरे की रंगत के साथ साथ दही का फेस पैक लगाने से रूखी और शुष्क स्किन हमको नमी पहुंचाकर त्वचा को चमकदार बनती है।
एजिंग को करे स्लो
दही में पाए जाने वाले गुड फैट जोकि हमारी स्किन से एजिंग के सभी निशान और झुर्रियों को कम करने के के लिए असरदार माने जाते है।
यह भी पढ़े:गठिया के कारण शरीर में हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, रहें सावधान!