इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी कर सकते है स्मार्टफोन पर आने वाले असली और नकली लिंक की पहचान

स्मार्टफोन के दौर में उपभोक्ताओं की बढ़ती डिमांड के बाद ठगी के भी केसेज दिन पर दिन बढ़ती ही जा रहे है। स्मार्टफोन के जरिए स्कामर्स ने भी अपना जाल बिछा लिया है। पहुंच के बाद अब जालसाजों के लिए लोगों को ठगी का शिकार बनाना काफी आसान हो गया है। बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स को पूरी जानकारी नहीं होने के कारण हैकर्स को पूरा फायदा उठाने का मौका मिल गया हैं जिसकी वजह से मासूम लोगों के साथ ठगी की समस्या बनी रहती हैं, हैकर्स भी आज की तारिक में बड़ती टेक्नोलॉजी के साथ बहुत स्मार्य हो चुके है। आपने फोन पर कई फर्जी मैसेज और फोन कॉल के साथ साथ मेल्स भी आने लगे है। स्कैम के जरिए इसमें काफी इजाफा हुआ है। स्मार्टफोन यूजर्स को हमेशा ध्यान में रखना है की  कभी भी अनजान नंबर से आने वाले लिंक, मैसेज और ईमेल को कभी भी जानकारी के बिना नहीं खोलना है। आजकल  फर्जी लिंक, मैसेज और ईमेल के जरिए फ्रॉड बढ़ता ही जा रहा हैं। कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप भी इनसे दूर हो सकते है,

  • यहां पर आपको सबसे पहले Virustotal वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद यूआरएल, फाइल और सर्च विकल्पों में से यूआरएल के विकल्प को चुनना होगा।
  • जो भी मैसेज आपके पास आया है यहां पर सेलेक्ट करके डाल  दें  लिंक कॉपी करने के बाद, दाई ओर क्लिक करें, फिर कॉपी के लिंक को चुनें। इन फर्जी मैसेज और ईमेल्स के मैसेज को  न खोलेने में ही समझदारी है। इससे नुकसान होने की आशंका बढ़ जाती है।
  • इसके बाद अपनी वेबसाइट के यूआरएल के विकल्प पर आपको जाना होगा फिर कॉपी किए गए लिंक को यहां पर पेस्ट कर दें। एंटर की बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ देर बाद ही वेबसाइट उस लिंक या मैसेज का परिणाम खोलकर आपको बता देगी। जिससे आपको यह पता चल जाएगा की आया हुआ लिंक असली है या नकली।
  • इस प्रोसेस से आप इस जानकारी को हासिल कर सकते है की आया हुआ मैसेज असली है या फिर  नकली।