अगर आप भी गर्मी से परेशान हैं और कोई सस्ता कूलर खरीदने का सोच रहे हैं तो ये ऑप्शन्स आपके लिए ही हैं. यहां जानें कि आप 1000-2000 के बजट में कौन सा और कितना बड़ा कूलर खरीदना सही रहेगा . इतना ही नहीं आप इन पर डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं.
कई बार रूम में खिड़की ना होने की वजह से बड़ा कूलर फिट नहीं किया जा सकता है, ऐसे में लोग परेशान होते हैं कि AC बजट में नहीं आता और कूलर लगाने की जगह नहीं मिलती है. इससे बचने के लिए हम आपको कुछ ऐसे कूलर के बारे में बताएंगे जो आपको कम पैसे में और कम जगह घेरने वाले होंगे. इन कूलर को मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर भी कहा जाता है. ये एक रूम के लिए बहुत हवादार साबित हो सकता हैं.
इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे ऑनलाइन कूलर कहां से खरीद सकते हैं. आपको ये कूलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीशो पर आसानी से मिल जाएंगे.
कम पैसे मिल रहे मिनी कूलर
मिनी कूलर :-
वैसे तो इस मिनी पोर्टेबल एसी ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये 3 इन वन कंडीशनर ऑप्शन के साथ आता है. ये कूलिंग, ह्यूमिडिटी फायर फीचर के साथ आता है.
पोर्टेबल एयर कंडीशनर कूलर :-
इस मिनी कूलर पर भी आपको 80 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है, इसे आप अमेजन से 998 रुपये में खरीद सकते हैं.
लाइटनिंग मिनी कूलर :-
वैसे इस मिनी एसी की कीमत 3,500 रुपये है लेकिन आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,600 रुपये में खरीद सकते है.
फ्लिपकार्ट पर मिल रहा डिस्काउंट
मिनी एयर कूलर:-
ये एसी ऑफिस और होम दोनो जगहों के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है वैसे इस एसी की कीमत 1,999 रुपये है ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 899 रुपये में मिल रहा है.
ओये इलेक्ट्रो:-
ये मिनी एयर कूलर आपको 26 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर आपको 1,649 रुपये में मिल रहा है.
FKU Air Conditioner:-
ये एयर कूलर आपको 45 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 1,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा आप इस बैंक से डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
इस ट्रिक को एक बार इस्तेमाल करने से आपका भी फ़ोन नाम बोलने से लग जाएगा, जानिए