बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन राडेव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बुधवार को फोन कर अपहृत बुल्गारियाई जहाज और उसके चालक दल को भारतीय नौसेना द्वारा मुक्त कराए जाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन राडेव का फोन आया था जिस दौरान उन्होंने अपहृत बल्गेरियाई जहाज एमवी रुएन और उसके चालक दल में शामिल सात बुल्गारियाई नागरिकों सहित अन्य को भारतीय नौसेना द्वारा मुक्त कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।”
पोस्ट में कहा गया है, “दोनों नेता साझा मूल्यों और हितों के आधार पर भारत-बुल्गारिया साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमत हुए।” भारतीय नौसेना ने 16 मार्च को सोमालिया के 35 समुद्री डाकुओं को पकड़ लिया और उनके द्वारा पोत का अपहरण करने के बाद बंधक बनाए गए चालक दल के 17 सदस्यों को मुक्त कराया। नौसेना ने यह अभियान भारतीय तट से 2600 किलोमीटर दूर अंजाम दिया था।