गर्मी की शुरुआत हो गई है। हर घर में कूलर और AC का उपयोग होने लगा है। कुछ दिन में गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर होगा, कई बार आप ऐसी जगह पर काम करते हैं, जहां AC और कूलर को नहीं लगाया जा सकता. ऐसे में गर्मी को बर्दास्त करना आपकी मजबूरी बन जाती है. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो गलत सोच रहे हैं, क्योंकि अब बाजार में 500 रुपए के अंदर मिनी कूलर आ गए हैं, जिन्हें आप ऑफिस टेबल, किचन और दुकान के काउंटर पर आराम से फिट कर सकते है.
अगर आप भी अपने लिए ये मिनी कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इन मिनी एयर कूलर में पानी की जगह बर्फ डाली जाती है. जो मिनी कूलर के द्वारा ठंडी हवा देती है. तो आइए जानते हैं इन मिनी कूलर के बारे में विस्तार से.
CHARKEE Mini Cooler
ये मिनी कूलर 51 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 489 रुपए में ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकता है. इस कूलर की ओरिजनल प्राइस 999 रुपए है. आपको बता दें इस मिनी कूलर को किचन और स्टडी टेबल पर उपयोग किया जा सकता है. इस मिनी कूलर में ठंडक देने के लिए बर्फ चैंबर दिया है, जिसमें बर्फ डालकर आप ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं.
SUKICHI Air Cooler
ये एयर कूलर यूएसबी और बैटरी से ऑपरेट किया जा सकता है. इस कूलर में डबल फैन दिए गए हैं. साथ ही ठंडक के लिए इसमें बर्फ का चैंबर दिया है, जिसमें बर्फ भरकर आप ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं. इस मिनी कूलर की ओरिजनल प्राइस 500 रुपए है, जिसे आप 30 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 349 रुपए में ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं.
Generic Mini Cooler AC
ये एयर कूलर यूएसबी और बैटरी के साथ आता है, जिसे आप बिना बिजली में प्लग इन करें चला सकते हैं. इस एयर कूलर में आईस चैंबर दिया गया है. जो गर्मी के मौसम में आपको ठंडी हवा देता है. Generic Mini Cooler AC की ओरिजनल प्राइस 999 रुपए है जिसे आप 60 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 399 रुपए में खरीद सकते हैं.
Portable Turbine Mini Air Cooler
ये मिनी कूलर बहुत ही कलर फुल है, इस कूलर की प्राइस 1249 रुपए है, लेकिन इसे आप फिलहाल 68 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 399 रुपए में ऑनलाइन मंगा सकते हैं. इस एयर कूलर में एडजस्टेबल फैन दिया गया है, जिसे आप अपनी मर्जी के हिसाब से मोड़ सकते हैं. साथ ही ये एयर कूलर बिना किसी परेशानी के किचन और ऑफिस टेबल पर यूज किया जा सकता है.
YOUNG ELECTRONICS Mini cooler
ये एयर कूलर मल्टी कलर ऑप्शन में आता है. इस कूलर में यूएसबी और बैटरी का ऑप्शन दिया गया है. ठंडक के लिए कूलर में आईस चैंबर दिया है, जिसमें बर्फ डालकर आप इसे यूज कर सकते हैं. इस एयर कूलर की ओरिजनल प्राइस 999 रुपए है, जिसे 62 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 382 रुपए में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें यहां बताए गए सभी एयर कूलर ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं.
यह भी पढ़े:
Badi elaichi ke benefits : मोटापे और पेट की समस्या के लिए बड़ी इलायची के हैरान कर देने वाले फायदे