Box Office Collection: ‘Shrikant’ का नहीं बजा बॉक्स ऑफिस पर डंका, भौकाल दिखाने वाले ‘Bhaiya Ji’ का भी हुआ ये हाल

मई के आखिरी हफ्ते में राजकुमार राव ‘Mr. and Mrs. Mahi’ लेकर मैदान में आ चुके हैं। इसके पहले इसी महीने इनकी मूवी ‘श्रीकांत’ ने थिएटर्स में एंट्री ली, जो स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित बायोपिक है। ‘Srikant’ बनकर राजकुमार राव ने शुरुआत में लोगों के दिल में जगह बनाया। इस फिल्म की कमाई पर ‘Bhaiya Ji’ का भी असर दिखा, जो 24 मई को रिलीज हो गई थी।

‘Srikant’ और ‘Bhaiya Ji’ दोनों अलग-अलग जॉनर की फिल्मे हैं। इन फिल्मो ने शुरुआती कुछ दिनों में जमकर नोट छापे, लेकिन बाद में इनका असर कम होने लगा। ‘Srikant’ को रिलीज हुए 21 दिन बीत गए हैं। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर ‘Bhaiya Ji’ के खुमार का असर भी कुछ फीका पड़ता दिखाई दे रहा है। इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।

फिल्म ‘Srikant’ ने की है इतनी कमाई

Tushar Hiranandani के डायरेक्शन में बनी ‘श्रीकांत’ इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की लाइफ पर आधारित फिल्म है। राजकुमार राव ने इस फिल्म में दृष्टिहीन व्यक्ति का रोल किया है। न देख पाने के बावजूद भी उसके इरादे बहुत मजबूत हैं। इस फिल्म की कुल कमाई की बात करें, तो मूवी ने 8.9 करोड़ तक का कलेक्शन अभी तक किया है। यह अभी तक का आखिरी आंकड़ा है, जो सैकनिल्क की रिपोर्ट में सामने आया है। यानी ‘श्रीकांत’ का कलेक्शन इसके आगे रुक गया है।

‘Bhaiya Ji’ का भौकाल भी कुछ काम नहीं है

मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है ‘भैया जी’। यह फिल्म बदले की आग में जल रहे एक भाई की है, जो अपने भाई के हत्यारों को मौत के घाट उतारे बिना चैन की सास नहीं लेता। एक गुस्सैल और कहीं-कहीं पर शांत बिहारी के रूप में भी मनोज बाजपेयी अपने कैरेक्टर के साथ न्याय करने में कामयाब दिखे।

इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ ही अभिनेत्री जोया हुस्सैन के रोल ने भी बहुत वाहवाही लूटी। कुल मिलाकर नरसंहार करने वाले ‘भैया जी’ ऑडियंस को एंटरटेन करने में कामयाब हुए है। लेकिन अब इसका भी असर कम होता दिख रहा है। 24 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुक्रवार को 52 लाख की कमाई की। फिल्म का टोटल कलेक्शन 8.72 करोड़ हो गया है।

यह भी पढ़े:

तुरंत करे ये जरूरी काम नही तो आपके भी sim card हो सकते है बंद