iPhone 15 सीरीज को लेकर इंतजार की बस कुछ ही घड़ियां बाकी रह गई हैं। iPhone 15 सीरीज को लेकर एपल यूजर्स खासे उत्साहित हैं, क्योंकि नई आईफोन सीरीज को लेकर कई नए बदलावों के संकेत मिले हैं।
रिपोर्ट्स का दावा है कि एपल की अपकमिंग आईफोन सीरीज को वजन में हल्का बनाने के लिए टाइटैनियम के साथ लाया जा रहा है। वर्तमान में एपल आईफोन स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं। खास कर iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को इनके पिछले मॉडल्स के मुकाबले वजन में हल्का होना बताया जा रहा है।
एक लेटेस्ट रिपोर्ट में एपल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Series के वजन, थिकनेस, लंबाई-चौड़ाई को लेकर जानकारियां सामने आई हैं। इन नई जानकारियों के साथ iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Series की तुलना वर्तमान मॉडल से कर सकते हैं।
iPhone 15 Pro का वजन iPhone 14 Pro से करीब 18 ग्राम हल्का होना बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, नया आईफोन साइज छोटा और पतला होना भी बताया गया है।
iPhone 15 Pro
थिकनेस- 8.25 mm (पहले 7.85 mm)
वजन-188 grams (पहले 206 ग्राम)
लंबाई-146.6 mm (पहले 147.5 mm)
चौड़ाई- 70.6 mm (पहले 71.5 mm)
iPhone 15 Pro Max
थिकनेस- 8.25 mm(पहले 7.85 mm)
वजन-221 grams(पहले 240 ग्राम)
लंबाई-159.9 mm(पहले 160.7 mm)
चौड़ाई-76.7 mm(पहले 77.6 mm)
iPhone 15 Series
थिकनेस- 7.8 mm (कोई बदलाव नहीं)
वजन-171 grams(पहले 172 ग्राम)
लंबाई-147.6 mm(पहले 146.7 mm)
चौड़ाई-71.6 mm(पहले 71.5 mm)
कब लॉन्च होगी नई आईफोन सीरीज
अपकमिंग आईफोन सीरीज को 12 सितंबर को पेश किया जा सकता है। एपल अपने मेगा इवेंट में आईफोन के अलावा कई दूसरे बड़े एलान कर सकता है।
यह भी पढे –
इंटरनेट न होने पर भी काम करेगा गूगल मैप, ऐसे सेव करें ऑफलाइन लोकेशन