मोरक्को में शुक्रवार को आए भूकंप से हजारों स्थानीय लोग प्रभावित हुए हैं, कई मौतें हो गई हैं. इस स्थिति को देख कर नोरा फतेही का दिल कांप गया. अपने देश की ऐसी हालत देख एक्ट्रेस ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद पीएम मोदी ने मोरक्को की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए.
नोरा फतेही हुईं गद-गद, पीएम को कहा शुक्रिया
पीएम मोदी की इस तेजी से की गई मदद से नोरा फतेही गद-गद हो गई. नोरा ने ऐसे में पीएम मोदी को शुक्रिया कहा. नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पीएम का कोटी-कोटी धन्यवाद करते हुए लिखा- ‘थैंक यू प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी, इतने बड़े सपोर्ट के लिए. आप उन देशों में से एक हैं जिन्होंने मदद के लिए सबसे पहले हाथ आगे बढ़ाए. मोरक्कन लोग आपके आभारी हैं. जय हिंद.’
इससे पहले नोरा ने मोरक्को में हुए इस भीषण नुकसान को देख कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था- ‘मोरक्को में आज जो हुआ उसकी खबर देख कर दिल दहल गया, कितने शहरों पर इसका प्रभाव पड़ा है. हजारों लोगों की जानें चली गई हैं. मेरे मन में एक डर बना हुआ है, मुझे चिंता हो रही है. मैं सभी की सुरक्षा के लिए दुआ कर रही हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं सब ठीक रहे. शुक्रिया कहती हूं ईश्वर का कि हमारे सभी लोग ठीक ठाक हैं. इस प्राकृतिक घटना में जिसने भी अपनों को खोया है उनसे मेरी संवेदनाएं हैं. अलैहफद कोम या रब’
बता दें, 8 सितंबर को अफ्रीका महाद्वीप के उत्तर में स्थित मोरक्को में 6.8 तीव्रता के साथ भूकंप आया. इस प्राकृतिक आपदा में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजार की संख्या में लोग घायल हो गए हैं.वहां स्थिति बहुत खराब है.
यह भी पढे –
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में अभीर को मिला बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड