हमास के आक्रमण में इजरायल में मारे गए 10 नेपाली छात्रों में से पांच के शव इजरायल प्रशासन ने रविवार देरशाम नेपाली राजदूतावास को सौंप दिए। अब इनको नेपाल लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। नेपाल सरकार को यह जानकारी राजदूतावास ने दी है।
नेपाली राजदूवास ने जारी बयान में कहा है कि सभी पांच शव विशेष विमान के जरिए नेपाल भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दो दिन पहले नेपाल के विदेश मंत्री एनपी साउद ने अपने इजरायली समकक्ष से नेपाली नागरिकों के शव जल्द नेपाल को सौंपने का आग्रह किया था।
इन शवों को नेपाल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इजरायल सरकार ने ही ली है। दूतावास ने बाकी शव भी जल्द मिलने की उम्मीद जताई है। दूतावास ने कहा है कि इजरायल में रह रहे नेपाली नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी का क्रम जारी है। नागरिकों को इजरायल, लेबनान, तुर्किये जैसे देशों के विमानस्थल का प्रयोग कर नेपाल लाया जा रहा है।