सदाबहार फूल, पत्तियों और चाय से बालों को काला करें, जानें विधि और फायदे

बढ़ती उम्र के साथ बालों का रंग सफेद होने लगता है, लेकिन वर्तमान समय में युवा पीढ़ी में भी सफेद बालों की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसके कई कारण हैं जैसे गलत खान-पान, प्रदूषण और बिगड़ी जीवनशैली। ऐसे में सफेद बालों को काला करने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल युक्त हेयर कलर और डाई का इस्तेमाल करते हैं। हेयर कलर और डाई में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स का बुरा असर सेहत पर पड़ता है, जिसके कारण कई बार लोगों को सिरदर्द और आंखों में जलन की भी दिक्कत होती है। अगर आप भी हेयर कलर और डाई से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए नेचुरल तरीके आजमा सकते हैं। कई लोगों का सवाल होता है कि घर पर नेचुरल परमानेंट हेयर डाई कैसे बनाएं? इस बारे में हमने अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं VLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन से बात की है, जिन्होंने सदाबहार के फूलों का इस्तेमाल करके हेयर डाई बनाने का तरीका और इसके फायदे बताए हैं।

घर पर प्राकृतिक हेयर डाई कैसे बनाएं? – पोषक तत्वों से भरपूर सदाबहार के फूलों का इस्तेमाल बालों के लिए कई तरीकों से किया जाता है। सदाबहार के फूलों के साथ-साथ इसकी पत्तियां भी बालों को हेल्दी बनाने में सहायक होती हैं। घर में नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए आपको 25-30 सदाबहार के फूल और इतनी ही पत्तियां चाहिए होंगी। इसके साथ ही 2 चम्मच चाय पत्ती, 1 चम्मच कॉफी और जरूरत अनुसार पानी भी चाहिए होगा। नेचुरल डाई बनाने के लिए सबसे पहले सदाबहार के फूल और पत्तियों को अच्छे से पानी से धोकर एक बाउल में अलग करें और फिर मिक्सी के जार में डालकर इसका पेस्ट तैयार करें।

अब एक पैन में एक चौथाई कप पानी में चाय की पत्ती डालकर तब तक पकाएं जब तक कि चाय का गहरा रंग न आ जाए। इसके बाद चाय पत्ती के पानी को ठंडा होने दें और जब चाय पत्ती का पानी बिल्कुल ठंडा हो जाए तो इसे चाय पत्ती के साथ ही मिक्सी जार में डालें और पीस लें। अब एक बड़े बाउल में चाय के पानी को निकालें और फिर इसमें सदाबहार का पेस्ट मिलाएं। आखिर में कॉफी मिलाकर इस मिश्रण को मिक्स करें और एक लोहे की कड़ाही में डालकर कम से कम 5 घंटे के लिए रख दें। समय पूरा होने पर आप देखेंगे कि ये मिश्रण काला दिखने लगा है। सदाबहार के फूल और चाय की पत्तियों से तैयार इस मिश्रण को ब्रश की मदद से धुले हुए साफ बालों पर लगाएं और 1 घंटे के बाद पानी से इसे साफ करें। आप देखें कि बाल काले हो गए हैं, इस मिश्रण को लगाने के 24 घंटे बाद ही आप बालों को शैंपू करें। जिससे कि बालों पर अच्छा रंग आ जाए।

नेचुरल हेयर डाई लगाने के फायदे – 
1. घर पर फूलों से तैयार की गई नेचुरल हेयर डाई में केमिकल्स के बजाय प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल हुआ है। इससे बालों को नुकसान नहीं होता है।

2. सदाबहार फूल और चाय का मिश्रण एक प्राकृतिक हेयर डाई के रूप में कार्य करता है। यह बालों को शाइनी बनाने में मदद करता है।

3. इस नेचुरल हेयर डाई के इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी कम हो सकता है।

घर में तैयार की गई इस नेचुरल हेयर डाई का इस्तेमाल नुकसान नहीं पहुंचाता है। लेकिन अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी या बालों से जुड़ी समस्याएं हैं तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें:

गर्मियों में चेहरे पर तरबूज कैसे लगाएं, जानें 3 तरीके, जिनसे एक्ने और ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा