मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।श्री चौहान आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन आकार लेने से पहले ही बिखरने लगा है। यही स्थिति मध्यप्रदेश में भी है यहां पुत्र मोह के चलते कांग्रेस बंटी हुई है कहीं कमलनाथ के पुत्र टिकट बांट रहे है तो कहीं नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं।
श्री चौहान ने कहा कि नारायण त्रिपाठी की विंध्य जनता पार्टी और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) का कोई राजनैतिक वजूद नही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक शराब घोटाले में फंसे हुये है उन्हें जेल जाने का डर सता रहा है।श्री चौहान ने कहा कि हमने गरीबों के हित में तमाम योजनायें चलाई है, हम काम के आधार पर जनता के बीच जा रहे है।