बिहार : नीतीश कुमार ने 28 पुल सहित 3,618 योजनाओं का किया उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को रिमोट के जरिए ग्रामीण कार्य विभाग की करीब 4,446 करोड़ रुपये की लागत से बने 3,590 पथों एवं 28 पुलों यानी कुल 3,618 योजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में उद्घाटन किए गए योजनाओं में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 1,735.814 करोड़ रुपये लागत की 1,583 पथों एवं 11 पुलों, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ परत नवीनीकरण कार्यक्रम अन्तर्गत 2,576 करोड़ रुपये की 1,977 पथों तथा राज्य योजना के तहत 134.304 करोड़ रुपये की 30 पथों एवं 17 पुल शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के किसी भी सुदूर क्षेत्र से राजधानी पटना पहुंचने के लिए 6 घंटे के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। ग्रामीण कार्य विभाग के तहत कई ग्रामीण पथों एवं पुलों का निर्माण किया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग का बजट जो वर्ष 2007-08 में लगभग 1,390 करोड़ रूपये था, वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर 11,569 करोड़ रुपए हो गया।