लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से एक और नेता ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार में लगातार 15 वर्षों तक मंत्री रहे राजकुमार चौहान, पूर्व विधायक नसीब सिंह एवं नीरज बसोया और अमित मलिक ने शनिवार को BJP का दामन थाम लिया है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, BJP के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, संजय मयूख और BJP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और अमित मलिक ने BJP की सदस्यता ग्रहण की.

BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस के नेताओं का BJP में स्वागत करते हुए कहा कि यह लग रहा था कि रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी, लेकिन राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन भर दिया. उन्होंने कहा कि PM Modi कहते हैं, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ लेकिन कांग्रेस का नारा ‘बेटा बचाओ बेटा बढ़ाओ’ है.

तावड़े ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले वायनाड को अपना घर बताया और फिर रायबरेली चले गए और ऐसे लोगों के साथ रहना अरविंदर सिंह लवली और उनके साथियों को पसंद नहीं था. इसलिए उन्होंने अपने साथियों के साथ modi के नेतृत्व में चल रहे विकसित भारत अभियान के साथ जुड़ने के लिए BJP में शामिल होने का फैसला किया.

वहीं हरदीप सिंह पुरी ने Kejriwal सरकार पर दिल्ली में विकास कार्य ठप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने शीला दीक्षित की सरकार के समय अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान का काम देखा है और BJP इन सभी नेताओं की क्षमता का सदुपयोग करेगी.

वीरेन्द्र सचदेवा ने इन सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि सब मिलकर दिल्ली में भ्रष्टाचार वाली सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. BJP में शामिल होने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को राष्ट्र निर्माण और दिल्ली की लड़ाई में सहयोग का मौका देने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि आज पांच साथी भाजपा में आए हैं, लेकिन पूरा काफिला तैयार है. इसमें कोई शक नहीं कि केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है और आने वाले दिनों में वह दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. वहीं राजकुमार चौहान ने दिल्ली की आप सरकार पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें:-

IIM में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, ग्रेजुएट भी कर सकते है आवेदन