पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने उन सभी विश्वविद्यालयों के अंतरिम कुलपति के कर्तव्यों का निर्वाह करने का निर्णय लिया है जहां अभी तक पूर्णकालिक कुलपतियों की नियुक्त नहीं की गई है।इसके अलावा राज्यपाल ने छात्रों को डिग्री प्रमाणपत्र तथा अन्य दस्तावेज प्राप्त करने में मदद उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है।
राजभवन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों के अनुसार किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे छात्र मेल के जरिए अथवा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी समस्याओं के बारे में बात कर सकते हैं।
राजभवन के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा, ”छात्र ‘आमने-सामने’ कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद राजभवन में या राज्यपाल के दौरों के वक्त सर्किट हाउस में उनसे मिल सकते हैं। राज्यपाल छात्रों से मिलने के लिए विश्वविद्यालयों का लगातार दौरा भी करेंगे।”इसबीच राज कुमार कोठारी को ‘पश्चिम बंगाल स्टेट यूनिवर्सिटी’ का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है।