ब्यूटी एक्सपर्ट की राय: क्यों जरूरी है हेयर स्पा, हेयर स्पा लेने के बाद 4 सावधानियां बेहद जरूरी

हेयर स्पा एक ऐसा उपचार है जो हमारे रूखे और बेजान बालों में जान डाल सकता है। बालों की बेहतर सेहत के लिए हेयर स्पा लेना बहुत जरूरी है। लेकिन हेयर स्पा लेने के बाद कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, तभी इसका पूरा फायदा मिल सकता है।

क्या आप जानते हैं कि हेयर स्पा हमारे बालों के लिए क्यों जरूरी है.हेयर स्पा एक तरह का हेयर ट्रीटमेंट है, जिसमें आपके बालों को शैम्पू, हेयर क्रीम, हेयर मास्क और कंडीशनर आदि लगाकर गहराई से मॉइस्चराइज किया जाता है और भाप भी दी जाती है। इस पूरी प्रक्रिया के जरिए बालों के रोमछिद्रों को खोलने का काम किया जाता है। जो आपके बालों में जान डाल देता है।हेयर स्पा हमारे डैमेज हेयर को रिपेयर करता है और बालों को सॉफ्ट बनाकर उनमें चमक लाता है। साथ ही हेयर स्पा करवाने के बाद आपके बालों की ग्रोथ काफी अच्छी हो जाती है। ज्यादातर हेयर एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि बालों की बेहतर सेहत के लिए महीने में एक या दो बार हेयर स्पा कराना चाहिए। इसके साथ ही हमें कुछ बातों का भी ध्यान रखना चाहिए, तभी हमें हेयर स्पा का पूरा फायदा मिल सकता है। यहां जानिए स्पा करवाने के बाद हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1.महीने में दो बार से ज्यादा स्पा न करें-  ऐसे तो महीने में एक बार ही हेयर स्पा करवाना चाहिए अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे और बेजान हैं तो शुरुआत में आप महीने में दो बार हेयर स्पा कर सकती हैं।आप 15 दिन के अंतराल पर हेयर स्पा करवा सकती हैं। हेयर स्पा महीने में दो बार से ज्यादा नहीं कराना चाहिए। बहुत अधिक हेयर स्पा आपके सिर की त्वचा को ड्राई बना सकता है।

2.हेयर वाश न करे-हेयर स्पा के दौरान आपके बालों की डीप कंडीशनिंग की जाती है। इसलिए हेयर स्पा करवाने के बाद एक या दो दिन तक अपने बालों को बिल्कुल भी न धोएं। न ही तुरंत आकर स्नान करें। अपने बालों को कब धोना है इसके बारे में एक बार हेयर एक्सपर्ट से सलाह लें। जब भी आप शैम्पू का इस्तेमाल करें तो उसे पतला करके यानी थोड़ा पानी मिलाकर करें। इससे आपके बालों में चमक बनी रहती है.

3.कंडीशनर का इस्तेमाल करें-जब भी आप अपने बाल धोएं तो कंडीशनर का प्रयोग अवश्य करें।कंडीशनर आपके बालों को मुलायम बनाता है और हेयर स्पा के प्रभाव को लंबे समय तक बनाए रखने में भी मददगार माना जाता है। और साथ ही साथ हल्के गीले बालों पर सीरम का प्रयोग करें।

4.हेयर स्टाइलिंग टूल्स और धूल से भी बचाएं-हेयर स्पा कराने के बाद आप अपने बालों को धूल मिट्टी से बचाकर रखें. इसके लिए जब भी घर से बाहर जाएं तो बालों को किसी स्टोल या अन्य कपड़े से कवर कर लें. साथ ही साथ हेयर स्टाइलिंग टूल्स जैसे स्ट्रेटनर, कर्लर, ब्लोअर आदि के इस्तेमाल से बचना चाहिए. इससे बालों को मिलने वाला पोषण तुरंत ही खत्म हो जाता है. कम से कम एक हफ्ते तक इन चीजों के इस्तेमाल से परहेज करें.

ये भी पढ़े-

एक्सपर्ट की राय: होली के कारण अगर आपकी त्वचा हो गई है लाल, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे