आम को पानी में भिगोकर खाने की परंपरा बहुत पहले से चली आ रही है. लेकिन, अधिकतर लोग नहीं जानते कि उन्हें ऐसा क्यों करना चाहिए. अगर आप आम को पानी में भिगोए बिना खाते हैं तो स्किन और पेट से जुड़ी कई प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता हैं. इसके अलावा भी कई कारण हैं जिनकी वजह से आपको आम को खाने से पहले पानी में भिगोना चाहिए.
फाइटिक एसिड करे रिलीज
आम में नेचुरल फाइटिक एसिड नामक यौगिक पाया जाता है, जिसे पोषक तत्व-विरोधी माना जाता है. फाइटिक एसिड कैल्शियम, आयरन और जिंक जैसे खनिजों के अवशोषण को रोकता है, जिससे शरीर में खनिजों की कमी हो सकती है. ऐसे में आम को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगोने से भी फाइटिक एसिड को हटाने में सहायता मिल सकती है.
कीटनाशकों को बाहर निकालने में करता है मदद
आम में कई तरह के कीटनाशकों का भी उपयोग किया गया है. ऐसे में ये रसायन पाचन तंत्र से जुड़ी प्रॉब्लम पैदा कर सकते हैं. जैसे सिरदर्द, कब्ज और अन्य प्रॉब्लम. यह बहुत हानिकारक है और त्वचा, आंख और श्वसन में जलन के साथ-साथ एलर्जी भी पैदा कर सकता है. इसलिए इन सब से बचने के लिए आम को पानी में भिगोकर रखें.
बालों का झड़ना और ड्राई स्किन-मुहांसे, इस पोषक तत्व की कमी का संकेत
पेट में गर्मी होने से रोके
अगर आम को बिना भिगोए खाते हैं तो इससे पेट में गर्मी बढ़ती है और इस गर्मी से फोड़े-फुंसी या एसिडीटी ही नहीं, दस्त भी लग सकते है.
यह भी पढ़ें:
फ्री में AI कोर्स, 10 घंटे में मिल जाएगा सर्टिफिकेट, नहीं लगेगा 1 भी रुपया