बालों के लिए फायदेमंद है बटाना का तेल, जानिए इसके 5 फायदे

आजकल इंटरनेट पर एक नया ट्रेंड चल रहा है जिसमें लोग त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद चीजों के बारे में बात करते हैं। ऐसा ही एक हेयर ऑयल काफी मशहूर हो रहा है, जिसका नाम है बटाना ऑयल। बटाना का तेल त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। यह तेल अमेरिकी ताड़ के पेड़ से निकाला जाता है।इस पेड़ को अमेरिकन ऑयल पाम के नाम से जाना जाता है। इस पेड़ पर उगने वाले मेवों में भरपूर मात्रा में तेल होता है। कुछ पुरानी किताबों में इस तेल को जादुई तेल बताया गया है क्योंकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। बटाना तेल में ओमेगा-6, ओमेगा-9 और विटामिन-ई मौजूद होता है। इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं। बालों के लिए बटाना तेल के फायदों के बारे में हम आगे जानेंगे।

बालों के ल‍िए बटाना ऑयल के फायदे

1.बटाना ऑयल में फैटी एस‍िड्स होते हैं ज‍िससे बालों को मजबूती म‍िलती है और बाल कम टूटते हैं।

2.दोमुंहे बाल होने के कारण बालों की ग्रोथ रुक जाती है और बाल कमजोर होने लगते हैं। बटाना ऑयल की मदद से दो मुंहे बालों की समस्‍या दूर होती है।

3.बटाना ऑयल लगाने से बालों में शाइन आती है और बाल ग्‍लॉसी नजर आते हैं। अगर आपके बालों की चमक खत्‍म या कम हो गई है, तो बटाना ऑयल का इस्‍तेमाल करें।

4.बटाना ऑयल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इस तेल की मदद से स्‍कैल्‍प इर‍िटेशन और खुजली से छुटकारा म‍िलता है।

5.बटाना ऑयल की मदद से डैंड्रफ और ड्राई स्‍कैल्‍प की समस्‍या भी दूर हो सकती है।

बटाना ऑयल को बालों में लगाने का तरीका

1.बटाना ऑयल को इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्‍ट करना जरूरी है।

2.बटाना ऑयल को सीधे स्‍कैल्‍प पर लगाने के बजाय पहले कर‍ियर ऑयल के साथ म‍िक्‍स करें, फ‍िर इस्‍तेमाल करें।

3.इस तेल को बालों पर लगाकर मसाज करें और 30 म‍िनट बाद स‍िर धो लें।

4.बटाना ऑयल को ऑल‍िव ऑयल के साथ म‍िलाकर हेयर मास्‍क की तरह भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

5.बटाना ऑयल को ज्‍यादा समय के ल‍िए स्‍कैल्‍प पर लगाकर न छोड़ें, इससे स्‍कैल्‍प ऑयली हो सकता है।

क्या बटाना तेल बालों के विकास के लिए प्रभावी है?

एक्सपर्ट ने बताया क‍ि जो तेल बालों के ल‍िए अच्‍छा हो, वह हेयर ग्रोथ में भी काम आए, यह जरूरी नहीं है। हालांक‍ि जो तेल बालों के ल‍िए फायदेमंद होता है, हम उससे यही उम्‍मीद करते हैं क‍ि वह हेयर ग्रोथ में मदद करेगा। बटाना ऑयल में भी ढेरों गुण हैं, लेक‍िन इस तेल को लगाने से हेयर ग्रोथ हो, यह दावा नहीं क‍िया जा सकता। हालांक‍ि बटाना ऑयल में लिनोलिक एस‍िड और ओलिक एसिड पाया जाता है ज‍िससे बालों को मजबूती म‍िलती है और हेयर फॉल से बचाव होता है। कई कारणों से हेयर लॉस होता है, जैसे- हार्मोनल बदलाव, खराब तबीयत या स्‍ट्रेस आद‍ि। कुछ ऑयल्‍स ऐसे हैं ज‍िन्‍हें हेयर ग्रोथ के ल‍िए फायदेमंद माना जाता है जैसे आर्गन ऑयल। लेक‍िन बटाना ऑयल पर अभी पर्याप्‍त स्‍टडी नहीं की गई है इसल‍िए यह कहना मुश्‍क‍िल है क‍ि यह ग्रोथ में मदद करता है या नहीं।

यह भी पढ़े:

गर्मियों में बालों की बदबू दूर करने के लिए शैंपू के बाद लगाएं ये 3 चीजें, बाल भी रहेंगे स्वस्थ