बहराइच : तेंदुए के हमले में 13 वर्षीय किशोर की मौत

बहराइच वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले नानपारा वन रेंज के उपरिहनपुरवा गांव में तेंदुए के हमले में 13 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई।बहराइच वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संजय शर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम ग्रामीणों ने नानपारा रेंज कार्यालय में सूचना दी कि चौकसाहार ग्राम पंचायत के उपरिहनपुरवा गांव में रहने वाला 13 वर्षीय रोहित (पुत्र पैरू) कुछ बच्चों के साथ खेत की ओर जा रहा था।

इसी बीच गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने हमला कर किशोर मार डाला।शाम को सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी, वन कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।डीएफओ ने बताया कि कई टीमें कल शाम से ही तेंदुए की तलाश में हैं। गांव से सटा हुआ लखीमपुर का घना जंगल, गन्ने की खेती तथा गांव में बिजली ना होने से रात में तलाशी अभियान चलाने में दिक्कत आ रही थी।

ड्रोन कैमरों व पांच थर्मो सेंसर कैमरे लगाकर तलाशी अभियान दोबारा शुरू किया गया। तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के नजदीक दो पिंजरे लगाए गए हैं।