आयुष्मान खुराना पहली बार सनी देओल के साथ खेलेंगे पारी, बॉर्डर 2 के लिए मिलाया हाथ

सनी देओल इन दिनों सफलता के रथ पर सवार हैं। उनकी फिल्म गदर 2 की रिलीज को 2 महीने पूरे होने वाले हैं और यह अब भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है।फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। बीते दिन उन्होंने आमिर खान के साथ अपनी नई फिल्म लाहौर 1947 का ऐलान किया और अब वह बॉर्डर 2 लेकर आ रहे हैं।

फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आने वाले हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, काफी समय से खबरें आ रही थीं कि निर्माता- निर्देशक जेपी दत्ता अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।अब खबर है कि इस फिल्म में सनी की मौजूदगी पक्की हो गई है, वहीं आयुष्मान भी इस वॉर ड्रामा फिल्म से जुड़ गए हैं। उनका नाम भी फिल्म के लिए लगभग तय है और वह इसमें सनी की तरह ही लीड रोल करते नजर आएंगे।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दत्ता मशहूर निर्माता और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ मिलकर बॉर्डर 2 बनाने वाले हैं और दोनों इसके जरिए भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा फिल्म दर्शकों के बीच पेश करने की योजना बना रहे हैं।फिल्म काफी बड़े स्तर पर बनने वाली है।

निर्माताओं को उम्मीद है कि बॉर्डर 2 भी दर्शकों के बीच वही माहौल बनाएगी, जैसा गदर 2 की घोषणा के बाद बना था।जेपी दत्ता देशभक्ति फिल्मों की जान कहे जाते हैं। उन्होंने युद्ध पर आधारित कई शानदार फिल्में बनाई हैं। दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म गुलामी से की थी। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ बॉर्डर, बल्कि रिफ्यूजी और एलओसी जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाईं।एक करीबी सूत्र ने बताया कि निर्माता पिछले कई हफ्तों से इस फिल्म के सिलसिले में आयुष्मान से बातचीत कर रहे हैं।

अब आखिरकार बात पक्की हो गई है और आयुष्मान फिल्म साइन करने की कगार पर हैं।हमेशा से सोशल ड्रामा फिल्मों का हिस्सा बनने वाले आयुष्मान पहली बार किसी वॉर ड्रामा फिल्म से जुड़े हैं और वह सनी के साथ इस रोमांचक यात्रा को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।सनी की नई फिल्म लाहौर 1947 का ऐलान हाल ही में हुआ है। इसमें वह एक बार फिर पाकिस्तानियों से जंग लड़ते नजर आएंगे। उनकी इस फिल्म के निर्माता आमिर खान तो निर्देशक राजकुमार संतोषी हैं। सनी के खाते से अपने 2 भी जुड़ी है।

दूसरी तरफ आखिरी बार ड्रीम गर्ल 2 में दिखे आयुष्मान का नाम दिनेश विजानकी अगली फिल्म से लेकर कई फिल्मों से जुड़ चुका है, लेकिन किसी भी फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी। इस फिल्म में सनी के साथ सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आए थे।फिल्म देशभक्ति से लबरेज थी और ऐसे में इसके गानों को आज भी खूब पसंद किया जाता था।10 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 65 करोड़ का कलेक्शन किया था।