दर्शकों को पसंद नहीं आई विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वार, दूसरे दिन औंधे मुंह गिरी फिल्म

विवेक अग्निहोत्री की मचअवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 28 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. लेकिन दर्शकों को शायद यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. फिल्म की ओपनिंग काफी सुस्त साबित हुई है. विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी और अपने ओपनिंग डे पर 1.3 करोड़ की कमाई की. वहीं पहले दिन की तुलना में फिल्म की कमाई बढ़नी चाहिए थी. लेकिन शुक्रवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती दिखी.

दूसरे दिन भी औंधे मुंह गिरी फिल्म
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर महज 1.3 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म ने शुक्रवार को महज 85 लाख रुपये कमाए हैं. ऐसे में अगर फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया तो इसका बजट निकाल पाया मेकर्स के लिए बेहद मुश्किव हो जाएगा.

बॉक्स ऑफिस पर छाई फुरके 3
वहीं इस फिल्म के साथ फुकरे सीरीज की तीसरी फिल्म ‘फुकरे 3’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ‘द वैक्सीन वार के मुकाबले फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी-खासी कमाई की हैे. पुलकित सम्राट की इस फिल्म ने पहले दिन 8.82 करोड़ की शानदार कमाई की है. दर्शकों की तरफ से फिल्म को कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. लोगों को एक्टर्स की दमदार एक्टिंग के साथ एंटरटेनमेंट का फुल डोज देखने को मिल रहा है. बता दें कि इस बार फिर फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा का फुकरा गैंग धमाल मचा रहा है. वहीं इस बार पंकज त्रिपाठा भी इस गैंग में शामिल हो चुके हैं.

यह भी पढे –

 

जानिए,घी में भूनकर नहीं बल्कि इस तरह खाने चाहिए मखाने! वरना हो सकती है पेट की यह गंभीर बीमारी