स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म पर विवादित बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है. सनातन के खात्मे के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म मलेरिया और डेंगू की तरह है, इसलिए इसका खात्मा किया जाना चाहिए. न केवल सनातन धर्म का विरोध किया जाना चाहिए बल्कि इसे खत्म कर देना चाहिए. इसपर इंडिया गठबंधन के दलों ने चुप्पी साध रखी है, वहीं बीजेपी खुलकर विरोधकर रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि सनातन को नष्ट करने की कोशिश करने वाले स्वयं नष्ट हो जाएंगे. उन्होंने कहा भारत सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. ऐसा करने की कोशिश करने वालों को किनारे कर दिया जाएगा. उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी निशाना साधा. कहा का कि ये ऐसे ही लुटेरे हैं जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी थी.
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान पर राहुल गांधी, नीतीश कुमार और लालू यादव को जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि मुंबई बैठक के बाद उन्होंने कौन सी विरासत पैदा की है. चाहे वह लालू यादव हों या एमके स्टालिन के बेटे, उन्हें किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. हिंदू इसका जवाब देंगे और इसका विरोध करेंगे.