चौथे हफ्ते में एंट्री करते ही ‘Gadar 2’ की घट गई कमाई, ओएमजी 2 का भी हुआ बुरा हाल

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर कमर्शियल फिल्म ‘गदर 2’ पिछले तीन हफ्तों में खूब कमाई कर रही है और साल 2023 की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. वहीं ‘गदर 2’ के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म ‘ओएमजी 2’ की परफॉर्मंस भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रही है. दोनों फिल्मों ने रक्षा बंधन के त्योहार के कारण बुधवार और गुरुवार को छुट्टियों का भरपूर फायदा उठाया और शानदार कलेक्शन भी किया.

वहीं आयुष्मान खुराना स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज के बावजूद, दोनों फ़िल्में लगातार नोट छाप रही हैं. हालांकि अब इन फिल्मों की कमाई में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं रिलीज के 22वें दिन ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ ने कितने करोड़ का कारोबार किया है?

‘गदर 2’ ने रिलीज के 22वें दिन कितनी कमाई की है?
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. ये फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने भारत में 3 हफ्तों के बाद 475.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. गदर 2’ अब अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते में पहुंच गई है. हालांकि अब इस फिल्म की कमाई घट रही है. वहीं अब गदर 2’ की रिलीज के 22वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के ‘गदर 2’ ने रिलीज के 22वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को महज 4.30 करोड़ रुपये की कमाई की है
इसी के साथ ‘गदर 2’ की 22 दिनों कि कुल कमाई अब 486.75 करोड़ रुपये हो गई है.

‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के 22वें दिन कितनी कमाई की है?
वहीं ‘गदर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करने वाली OMG 2 ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 85.05 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म के दूसरे हफ्ते की कमाई 41.37 करोड़ रुपये रही, जबकि तीसरे हफ्ते अक्षय की फिल्म का कारोबार 15.40 करोड़ रुपये रहा. हालांकि चौथे हफ्ते में एंट्री करते-करते ‘ओएमजी 2’ की कमाई भी घट रही है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 22वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के 22वें दिन 1.10 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
इसके बाद फिल्म की 22 दिनों की कुल कमाई अब 142.92 करोड़ रुपये हो गई है.

‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ का ‘जवान’ से होगा मुकाबला
‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ पिछले तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. जहां गदर 2 अब 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद नजदीक पहुंच गई है तो वहीं ‘ओएमजी 2’ भी 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने से इंचभर दूर है. हालांकि 7 सिंतबर को सिनेमाघरों में बॉलीवुड के किंग खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान से दस्तक दे रहे हैं. ऐसे में अब ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के पास कमाई के चंद दिन बचे हैं.देखने वाली बात होगी कि ‘जवान’ की रिलीज तक ‘गदर 2’ 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी और क्या ‘ओएमजी 2’ 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं.

यह भी पढे –

 

त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए आप भी रगड़ते हैं आइसक्यूब तो जान लीजिए ये जरूरी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *