अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 28 नए दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाई

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को 28 नये दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इन दमकल वाहनों को पूरे राज्य में 24 दमकल केंद्रों पर तैनात किया जाएगा।

खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, ”राज्य भर के विभिन्न दमकल केंद्रों को आवंटित किए जा रहे 28 दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाई। अरुणाचल प्रदेश में अग्नि सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में आज महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।”उन्होंने बताया कि दमकल वाहनों की क्षमता क्रमश: 1800, 3500 और 6000 लीटर है और इन्हें विविध भौगोलिक क्षेत्रों में परिचालन करने के लिए तैयार किया गया है।

राज्य के गृह मंत्री बमांग फेलिक्स ने संवाददाताओं से कहा कि दमकल वाहनों को सेवा में शामिल करने से अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं को मजबूती मिलेगी।उन्होंने लोगों से आग लगने की घटनाओं के दौरान दमकल कर्मियों से सहयोग करने की अपील की। अरुणाचल प्रदेश में 2023 में आग लगने की 251 घटनाएं दर्ज की गई।अरुणाचल प्रदेश की अग्निशमन सेवा में 28 दमकल वाहनों को शामिल करने के साथ कुल ऐसे वाहनों की संख्या 79 हो गई है।