राजधानी पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के काली स्थान खड़ी कुआं के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी से दो लाख रुपये लूट लिये. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जानकारी के मुताबिक लूट की इस घटना को बाइक सवार दो हथियारबंद लुटेरों ने अंजाम दिया.
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का कहर जारी है. ताज़ा जानकारी के अनुसार खुसरूपुर थाना क्षेत्र के काली स्थान खादी कुआं के पास का है, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने चाय पत्ती व्यवसायी से 2 लाख रुपये लूट लिये. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने चाय पत्ती व्यवसायी को पिस्तौल की बट से मारकर घायल भी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से भागने में सफल रहे.
लूट की पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बाइक सवार दो हथियारबंद लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.पीड़ित चायपत्ती व्यवसायी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गयी. घटना के संबंध में पूछे जाने पर खुसरूपुर के वार्ड 7 भुस्की मुहल्ला निवासी चाय पत्ती व्यवसायी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि हर दिन की तरह वह बैंक में पैसा जमा करने के लिए घर से निकले थे, इसी दौरान यह घटना घटी.
आपको बता दे की उनके घर से कुछ ही दूरी पर काली स्थान खाड़ी कुआं के पास बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उनसे दो लाख रुपये लूट लिये और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्तौल की बट से मारकर उन्हें घायल कर दिया. मौके पर मौजूद फतुहा डीएसपी 2 पंकज कुमार ने घटना की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि लुटेरों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जोरदार छापेमारी अभियान शुरू कर दी है. दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.
यह भी पढ़े:
क्या रोजाना बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं चेहरे पर,जाने एक्सपर्ट की राय