अब चाय हो और समोसे भी उसके साथ मिल जाए तो क्या ही बात है हां जी बिलकुल हम बात कर रहे है समोसे की, हम सभी को समोसे खाना पसंद है इसका स्वाद ही कुछ ऐसा होता है बस देखते ही मुंह में पानी आ जाता है। स्वाद के लिए तो ठीक है लेकिन क्या आपने सोचा हैं की अगर हम इसका सेवन करते है तो शरीर मैं को नुकसान पहुंचता है। जैसा की आपको पता है की ये बाहर फूड स्टॉल्स पर बनाया जाता है और इस्तेमाल होने वाला तेल हम सभी के लिए जानलेवा होता है। वे उसी तेल का प्रयोग बारबार करते रहते हैं। जो की स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालता है,समोसा खाने से स्वास्थ्य पर होने वाले विपरीत प्रभाव,
नमक की मात्रा ज्यादा होती है
ये स्नैकिंग के लिए तो अच्छा है लेकिन की आप जानते है इसमें नमक का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा किया जाता है जिसस इसको स्वादिष्ट बना सकें। शरीर में अतिरिक्त नमक की मात्रा हमको कई तरह से बीमार कर सकती है। उससे होने वाले अन्य प्रभाव जैसे पानी की कमी, आंखों की रोशनी, नींद और बेजान त्वचा की इन सभी पर इसका प्रभाव पढ़ता है।
खराब कार्बोहाइड्रेट की मात्रा
जैसा की आपको पता है समोसे में मैदा होता है, जो की स्वादिष्ट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है और इसमें बैड कार्बोहाइड्रेट की मात्रा होती है। इनको ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए ज्यादा नमक, मैदे के साथ तले जाते हैं, तो वे शरीर को नुक्सान पहुंचाते हैं।
सफेद मैदा है जानलेवा
जैसा की आप जानते है की समोसा मैदा से बनाया जाता है और मैदा तो हम सभी को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह हमारे स्वास्थ के लिए हानिकारक ही नही बल्कि विभिन्न बीमारियों का कारण भी बन सकता है। यह पाचन को खराब करता है। जिससे ब्लड शुगर लेवल को भी डिस्टर्ब करता है, वज़न बढ़ने के साथ ह्रदय संबंधी रोगों का खतरा भी बढ़ता है।
कैंसर का जोखिम बढ़ाता है
समोसे को कई बार टालने की वजह से ये हमारे लिए हानिकारक होता है डीप फ्राइड होने वाले ये समोसे ट्रांस फैट से भरपूर होते है और इसकी वजह से कैंसर का खतरा बढ़ता है।
यह भी पढ़े:बालों के रंग के साथ खिलवाड़ करना पड़ सकता है महंगा