वित्त मंत्रालय के लिए जल्द करें आवेदन, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

वित्त मंत्रालय में नौकरी की उम्मीदवार आवेदन करने से पहले दी गई इन सभी जरूरी बातों को ध्यान से पढ़ लें। इस भर्ती (वित्त मंत्रालय भर्ती 2024) प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को वित्त मंत्रालय में नौकरी (सरकारी नौकरी) मिल सकती है।

Finance Ministry में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह बेहतरीन मौका है। अगर आपके पास भी इन पदों से जुड़ी योग्यताएं हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इसके लिए वरिष्ठ निजी सचिव और निजी सचिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे आधिकारिक वेबसाइट financialservices.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

बता दे की जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 15 जून तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 04 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

वित्त मंत्रालय में इन पदों पर होगी बहाली
सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी- 01 पद
प्राइवेट सेक्रेटरी- 03 पद

वित्त मंत्रालय में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

वित्त मंत्रालय में कितने आयु सीमा वाले कर सकते हैं आवेदन
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की चाहत रखते हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

वित्त मंत्रालय में इस आधार पर होगा चयन
वित्त मंत्रालय भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनको नीचे दिए गए प्रक्रिया से गुजरना होगा.
स्किल टेस्ट/इंटरव्यू
स्किल टेस्ट/इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

Finance Ministry Recruitment 2024 Notification
Finance Ministry Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को अनुबंध-1 में निर्धारित प्रोफार्मा में विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र ईमेल आईडी registrar-atfp@gov.in पर या स्पीड पोस्ट द्वारा रजिस्ट्रार, अपीलीय न्यायाधिकरण, सी विंग, 4 को भेजना चाहिए। तल, लोकसभा. नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 पर भेजा जाना है.

यह भी पढ़ें:

भारतीय सेना के ऑफिसर बनने का मौका, 5 जून से पहले करें आवेदन