फेस पर संतरे के छिलके का पाउडर और दूध मिलाकर लगाए, स्किन में आएगी जान और बढ़ेगा निखार

संतरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा की कई समस्याएं जैसे मुंहासे, पिग्मेंटेशन, झुर्रियां आदि ठीक हो सकती हैं। वहीं, संतरे के छिलके से तैयार फेस पैक का इस्तेमाल करने से भी आपको कई फायदे मिलते हैं। अगर संतरे के छिलके में कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो इससे त्वचा की कई समस्याओं से राहत मिल सकती है। संतरे के छिलके का पाउडर और दूध स्किन पर निखार लाता है। साथ ही यह स्किन की समस्याओं को भी दूर करने में मददगार हो सकता है। आज हम इस लेख में स्किन पर संतरे के छिलके का पाउडर और दूध लगाने के फायदों के बारे में जानेंगे। आइए जानते हैं चेहरे पर संतरे के छिलके का पाउडर और दूध लगाने से स्किन को होने वाले फायदे क्या हैं?

स्किन की परेशानियां दूर कर सकता है संतरे के छिलके का पाउडर और दूध 

  • संतरे के छिलके का पाउडर और दूध से तैयार फेसपैक को चेहरे  पर लगाने से आपकी स्किन हाइड्रेट होती है। चेहरे पर नमी बरकरार रहने से स्किन की चमक भी बढ़ती है।
  • चेहरे से झुर्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए संतरे के छिलके और दूध से तैयार फेसपैक को लगाया जा सकता है। इससे आपकी स्किन से फाइन-लाइंस की समस्या भी कम हो सकती है।
  • संतरे के छिलके और दूध से तैयार फेसपैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर निखार आ सकता है। यह पिंपल्स की परेशानियों से बचाव करने में प्रभावी माना जा सकता है।
  • संतरे के छिलकों को फेस पर लगाने से आप दाग-धब्बों की परेशानी को भी कम कर सकते हैं। साथ ही इसमें ब्लीचिंग एजेंट पाया जाता है, जो स्किन की रंगत को सुधार सकता है।

संतरे के छिलके और दूध को कैसे करें इस्तेमाल?
संतरे के छिलके के पाउडर और दूध को आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन ग्लो कर सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में-

स्किन को बेदाग करने के लिए 2 चम्मच कच्चा दूध लें। अब इसमें 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिक्स करें। इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा शहद मिक्स करें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन पर निखार आ सकता है।

स्किन पर निखार पाने के लिए दूध और संतरे के छिलके के पाउडर का सेवन भी किया जा सकता है। इससे आपके शरीर की कई परेशानियां भी दूर हो सकती हैं। इसके लिए रात में सोन से पहले 1 गिलास दूध में 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिक्स करके पी लें। नियमित रूप से इस तरह से दूध पीने से आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जो स्किन पर निखार लाने में प्रभावी है। साथ ही यह स्किन के सेल्स को डैमेज होने से बचाव कर सकता है।

संतरे के छिलके से तैयार पाउडर और दूध स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। साथ ही इन दोनों मिश्रण का सेवन करने से शरीर की अन्य परेशानियां जैसे- मोटापा, कोलेस्ट्रॉल, कैंसर इत्यादि से बचाव किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको पहले से किसी तरह की समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें।

यह भी पढ़ें:

जोड़ों के दर्द में बकरी के दूध का इस्तेमाल है बेहद फायदेमंद