बालों को लंबा और घना बनाने के लिए लगाएं लौंग का तेल, जानिए बनाने का तरीका

आजकल प्रदूषण और खराब जीवनशैली का बुरा असर बालों पर दिखाई देने लगा है। प्राचीन काल में लोगों के बाल लंबे और घने हुआ करते थे। लेकिन आज के समय में बालों की समस्या बढ़ती जा रही है। बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है। बाल झड़ने से व्यक्ति समय से पहले बूढ़ा दिखने लगता है। बाज़ार में बिकने वाले सभी उत्पाद बाल बढ़ाने का वादा करते हैं।लेकिन बालों के विकास में मदद नहीं करता है। आयुर्वेदिक तरीकों की बात करें तो लौंग का तेल बालों के विकास के लिए फायदेमंद माना जाता है। लौंग के तेल में यूजेनॉल पाया जाता है। यह तत्व बालों के विकास में मदद करता है। लौंग के तेल में जीवाणुरोधी गुण होते हैं। इस तेल को बालों में लगाने से स्कैल्प इंफेक्शन से राहत मिलती है। इस लेख में आप बालों के विकास के लिए लौंग के तेल के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका जानेंगे।

हेयर ग्रोथ के ल‍िए लौंग का तेल कैसे बनाएं?- 

सामग्री: लौंग, बादाम का तेल

व‍िध‍ि:

  • लौंग को पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब बादाम के तेल को गैस पर लो फ्लेम पर गर्म करें।
  • जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें लौंग पाउडर म‍िला दें।
  • जब लौंग का अर्क तेल के साथ म‍िल जाए, तो गैस बंद कर दें।
  • अब म‍िश्रण को एक कंटेनर में भर लें और कंटेनर को 1 से 2 हफ्तों के ल‍िए रख दें।
  • बीच-बीच में कंटेनर को शेक करते रहें।
  • इसके बाद तेल को छानकर बालों पर लगाएं।

हेयर ग्रोथ के ल‍िए लौंग के तेल का इस्‍तेमाल कैसे करें?-

  • लोंग के तेल को स्‍कैल्‍प और बालों पर लगाकर माल‍िश करें।
  • अब म‍िश्रण को 30 म‍िनटों के ल‍िए बालों पर लगाकर छोड़ दें।
  • इसके बाद बालों को माइल्‍ड शैंप की मदद से धो लें।
  • इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार बालों पर लगा सकते हैं।

बालों के ल‍िए लौंग के तेल के फायदे-

  • लौंग का तेल लगाने से स्‍कैल्‍प का ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे नए बाल उगते हैं।
  • लौंग में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। लौंग का तेल लगाने से स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन जैसे डैंड्रफ की समस्‍या को दूर क‍िया जा सकता है।
  • हेयर फॉल‍िकल्‍स को मजबूत बनाने के ल‍िए लौंग का तेल फायदेमंद होता है। लौंग का तेल लगाने से हेयर लॉस से छुटकारा म‍िलता है।
  • बालों के ल‍िए लौंग का तेल नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। लौंग का तेल लगाने से बाल मुलायम और घने बनते हैं।
  • लौंग का तेल लगाने से स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या से छुटकारा म‍िलता है और एक्‍ज‍िमा और सोरायसिस जैसे स्‍क‍िन इंफेक्‍शन से लड़ने में भी मदद म‍िलती है।
  • ज‍िन लोगों के बाल जल्‍दी सफेद हो जाते हैं, उन्‍हें भी लौंग के तेल का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। इससे सफेद बालों की समस्‍या दूर होती है।

यह भी पढ़ें:

लिवर के लिए नुकसानदायक है आपके शरीर में दिखने वाले ये लक्षण