एपल ने आईफोन 16 के लॉन्च से पहले आईपैड एयर और आईपैड प्रो को भारत और ग्लोबल मार्केट में किया लॉन्च

Apple ने अपना 6 जेनरेशन का आईपैड एयर और आईपैड प्रो लॉन्च किया है. ये दोनों प्रोडक्ट्स दो-दो डिस्प्ले साइज में मिल रहे हैं. इन दोनों डिवाइस के बारे में पूरी जानकारी यहां पढ़ें. यहां जानें कि आपको आईपैड एयर और आईपैड प्रो में क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं। और इनकी कीमत क्या है.

iPad Pro में क्या है फीचर्स और क्या है इसकी कीमत

iPad Pro दो डिस्प्ले साइज में मिलेगा, जिसमें 11 इंच मॉडल 5.3mm स्लिम है. वहीं, 13 इंच मॉडल 5.1mm थिन है. iPad Pro के 11 इंच मॉडल की प्राइस की बात करें तो आईपैड प्रो के 11 इंच मॉडल की कीमत 999 डॉलर (करीब 83,380 रुपये) है, वहीं 13 इंच मॉडल की प्राइस 1299 डॉलर (करीब 1,08,419 रुपये) है.

अभी फिलहाल इंडियन प्राइस का खुलासा नहीं हो पाया है. इसमें आपको कई नए फीचर्स दिए जा रहे हैं जिसमें वीडियो- ऑडियो एडिटिंग के लिए नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. ये अपने पुराने मॉडल से तीन गुना फास्ट होगा. iPad Pro में Ultra Retina XDR Display दी गई है.

ये डिवाइस M4 चिपसेट से लैस है जो कि इसे 40 प्रतिशत ज्यादा तेज परफॉर्मेंस वाला डिवाइस बनाता है. पहली बार iPad प्रो में OLED डिस्पले दी गई है. इसमें Tandom OLED जिसमें 1600 नीट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी.

iPad Air के कुछ खास फीचर्स

इसमें आपको स्टीरियों स्पीकर दिए जा रहे हैं, इस मॉडल में आपको अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी. ये M2 चिपसेट से लैस है जो बहुत तेज स्पीड देती है. जैसा कि ऊपर बताया कि ये पहली बार है जब iPad Air को 2 स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है. पहला मॉड्ल 11 इंच और दूसरी 13 इंच की स्क्रीन साइज का है.

एपल ने iPad Air के प्रोसेसर में AI टेक्नोलॉजी भी मिल रही है. iPad Air के आपको 4 स्टोरेज वेरिएंट मिल रहे है. 11-इंच मॉडल 599 डॉलर (करीब 49,996 रुपये) और 13 इंच वेरिएंट को 799 डॉलर (करीब 66,687 रुपये) में लॉन्च किया गया है.

यह भी पढ़े:

सावधान ! अगर आप भी करते दही को इस तरह से इस्तेमाल तो हो जाए सावधान