अंडे के इस्तेमाल से बालों को चमकदार बनाने के साथ और भी है कई फायदे

सभी को सुंदर दिखना अच्छा लगता है हर किसी को लंबे घने बालों की ख्वाइश होती है सभी को चाहिए की हमारे बाल सुंदर, चमकदार और मुलायम हो। धूप और प्रदूषण की वजह से बालों की चमक खो चुकी है। खानपान का प्रभाव और तनाव की वजह से बालों के झड़ने की समस्या बदतीभी जा रही है। बाल छोटे हो या लंबे ये मायने नहीं रखता है उनकी चमक और थिकनेस ही जरूरी होती है। , जो बालों की नेचुरल चमक खोती चली जाती है हम सभी को बाल मुलायम और स्वस्थ चाहिए इसके लिए हम बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का धडल्ले से इस्तेमाल करते हैं, इनकी वजह से भी हम बालों की प्राकृतिक सुंदरता खो देते है। अगर आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए घरेलू उपाय,

अंडे

अगर आप बालों को हेल्दी और चमकदार  बनाना चाहते है तो इसके  लिए अंडे का उपयोग आपके लिए बेहतर विकल्प है अंडे में जरूरी पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, फैटी एसिडस और लैक्टिन होता है, जो बालों को अंदर से रिपेयर करता है.

बीयर

अपने बालों की चमक को वापस पाना  चाहते  हैं, तो आपको बीयर का इस्तेमाल करना चाहिए बीयर को हेयर टॉनिक की तरह काम करने वाला मान गया है।इसमें पाए जाने वाला प्रोटीन बालों को रिपेयर करने में मदद करता हैं, इसके इस्तेमाल से बालों की चमक वापस लौट आती है.

नारियल

नारियल तेल का भी इस्तेमाल हमारे बालों के लिए उपयोगी है इसके इस्तेमाल से आपके  बाल मुलायम और चमकदार होतो हैं, और बालों में चमक भी आती है. नारियल तेल में विटामिन ई पाया जाता है जो बालों को नमी देता है।

शहद

अगर आप अपने बालों में शहद का इस्तेमाल करते  है तो ये आपको बहुत ही लाभ पहुंचा सकता है शहद का इस्तेमाल हमारे बालों को मुलायम बनाने के लिए लाभकारी माना गया है।

यह भी पढ़े:फिटकरी के इस्तेमाल से गर्मियों में पसीने की बदबू से मिलती है राहत