‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ शो अपने नए अंदाज से लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. साथ ही इस शो को बिग बी जिस अंदाज से होस्ट करते हैं वो भी फैंस को इस शो से बांधे रखता है. लेटेस्ट एपिसोड में केबीसी में गांव की दो सरपंच ने हॉटसीट पर जगह बनाई. बिग बी रोलओवर कंटेस्टेंट छवि राजावत और नीरु यादव के साथ शो की शुरुआत करते हैं.
दोनों सरपंच के बारे में जानकर बिग बी हुए खुश
गेम की शुरुआत करते ही अमिताभ बच्चन दोनों कंटेस्टेंट के बारे में बताते हुए कहते हैं कि ये दोनों महिलाएं अपने गांव में लोगों के लिए बदलाव लाने की कोशिश कर रही हैं. नीरु और छवि के बारे में जानकर बिग बी ने भी उनके काम की तारीफ की. बता दें कि ये दोनों ही महिलाएं अपने गांव की तस्वीर बदलने के लिए काफी मेहनत करती हैं. साथ ही गांव की महिलाओं के लिए भी काफी मदद करती हैं.
अमिताभ बच्चन की नातिन गांव में कुटिया बनाकर करती हैं ये काम
शो में आईं कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन ने सवाल भी किया कि आखिर गांव के लिए आपने इतना कुछ कैसे सोचा. फिर आगे नीरु और छवि बताती हैं कि वह गांव की तस्वीर बदलने की कोशिश कर रही हैं. आगे इन दोनों महिलाओं की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने शो में खुलासा किया कि उनकी नातिन नव्या नंदा पर भी उन्हें काफी गर्व है. उन्होंने कहा कि कॉलेज की कुछ लड़कियां हैं, जो उन महिलाओं की उनके हर महीने आने वाले पीरियड्स में मदद करने के लिए आगे आईं हैं.
केबीसी शो में अमिताभ बच्चन ने आगे शेयर किया कि, गांव में महिलाओं को पीरियड्स के दौरान घर से दूर जंगल में जाना पड़ता है और यह बताते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी नातिन नव्या नवेली भी उन महिलाओं की मदद कर रही हैं. बिग बी ने बताया कि नव्या एक छोटी सी झोपड़ी बनाकर इस अभियान का हिस्सा हैं, जहां ये महिलाएं किसी भी परेशानी में उस कुटिया में आ सकती हैं और रह सकती हैं.
बिग बी ने कहा कि मेरी इस बात को सुनकर मुझे उम्मीद है कि लोग इसे सुन रहे होंगे और कहीं ना कहीं प्रेरित भी होंगे. हर किसी को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. मुझे अपनी नातिन पर गर्व है कि वह किसी के काम आ रही हैं.
यह भी पढे –
जानिए,मशरूम को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. यह काफी हेल्दी होता है