अमित शाह का वार: जगन बाबू की सरकार में बेरोजगारी चरम पर साथ ही विकास भी शून्य है

केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज के दिन आंध्र प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार के लिए  पहुंचे। यहां पर प्रचार के दौरान उन्होंने रैली को भी संबोधित किया। अमित शाह ने चुनाव की बात को रखते हुए बोला की  देश में चुनाव के  दो चरण हो चुके है जिस में नरेंद्र मोदी जी का शतक लग चुका हैं। अबकी बार भाजपा सरकार 400 से ज्यादा सीटें हासिल करने की कगार पर खड़ी हैं।

गृह मंत्री ने जगन मोहन रेड्डी पर निशाना साधते हुए बोला की यह पर जगन जी ने विकास की गाड़ी को पटरी से उतार दिया है और उसके जिम्मेदार वही है साथ ही विकास भी शून्य हो चुका है, निवेश भी रूका हुआ है और बेरोजगारी भी चरम पर है, आंध्र प्रदेश पर जो आज लार्ज है 13 लाख 50 हजार करोड़ उसका यह काम जगन बाबू ने ही किया है।

धर्मवरम में लोकसभा चुनाव के लिए पहुंचे अमित शाह ने इस क्षेत्र में रैली को संबोधित किया और उन्होंने  वाईएस जगन मोहन रेड्डी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर जमकर वार किया उन्होंने वाईएसआर और सीएम रेड्डी पर भ्रष्टाचार के साथ साथ रेत एवं जमीन माफिया को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया, अमित शाह ने कहा, “जगन मोहन रेड्डी की वजह से विकास की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है। जिसकी वजह से विकास शून्य हो गया है, निवेश रूका हुआ है  यहां तक कि इंफ्रास्ट्रक्चर की परियोजनाएं भी रुकी हुई हैं।

अबकी बार गृह मंत्री ने विश्वास जताते हुए कहा की इस बार हमारी जनता तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। साथ जी राहुल गांधी और इंडी पर भी निशान साधा बोले ना तो राहुल और न ही इंडी गठबंधन का कोई और नेता देश का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त हैं। अमित शाह ने कहा कि राज्य में गुंडे और अपराधी, भ्रष्टाचार और रेत माफियों के राज को खत्म करने के लिए यह गठबंधन बनाया है।

यह भी पढ़े:एफएसएसएआई का दावा, मसालों में कीटनाशकों से जुड़ी सभी खबरें झूठी और बेबुनियाद