केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी की अब बंद हो चुकी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी के खिलाफ जांच पर चर्चा के लिए लाए गए स्थगन प्रस्ताव के नोटिस को विधाानसभा अध्यक्ष ए.एन. शमसीर द्वारा खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट विपक्ष ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनदान ने प्रश्नकाल के तुरंत बाद विजयन की बेटी वीणा विजयन और उनकी कंपनी ‘एक्सलॉजिक सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड’ की गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) द्वारा की जा रही जांच पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।शमसीर ने केरल विधानसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के नियम 53 का हवाला देते हुए नोटिस को खारिज कर दिया।
शमसीर ने कहा कि प्रावधान के अनुसार, किसी भी वैधानिक न्यायाधिकरण या प्राधिकरण के समक्ष लंबित मामलों पर चर्चा के लिए कोई भी प्रस्ताव आम तौर पर पेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।विपक्षी सदस्य नोटिस खारिज होने के बाद मुख्यमंत्री के खिलाफ तख्तियां और बैनर लेकर सदन में आसन के समक्ष आ गए और अध्यक्ष के सामने उन्हें लहराने लगे। एक बैनर पर लिखा था- ‘केरल को पीवी एंड कंपनी ने लूटा है।’विपक्षी सदस्यों ने इसके बाद सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया और बाहर चले गए।