Ajay Devgan की फिल्म ‘Maidan’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले ही मारेगी बाजी! इतनी करेगी कमाई

Ajay Devgan की फिल्म ‘Maidan’ 11 अप्रैल, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है. दरअसल ‘Maidan’ की एडवांस बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई थी और इसमें फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. ऐसे में यह कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन अच्छा कलेक्शन करने में सफल रहेगी.

फिल्म ‘Maidan’ ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 16 हजार 166 टिकट बेच लिए हैं. इसी के साथ Ajay Devgan की फिल्म ने कुल 36.93 लाख रुपए कमा लिए हैं. ”Maidan’ ईद से एक दिन पहले ही थिएटर्स में दस्तक दे रही है. ऐसे में ट्रेड एनालिस्टTaran Adarsh का कहना है कि ‘Maidan’ पहले दिन 10 करोड़ रुपए की दमदार ओपनिंग कर सकती है.

कौन है ‘मैदान’ के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टारकास्ट
जी स्टुडियोज, Boney Kapoor, Arunav Joy Sen Gupta और Akash Chawla के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘Maidan’ को Amit Sharma ने डायरेक्ट किया है. Amit Sharma पहले तेवर’, ‘बधाई हो’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो Ajay Devgan लीड रोल में हैं. वहीं Priyamani, Rudranil Ghosh और Gajraj Rao मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे.

जानिए क्या है फिल्म ‘Maidan’ की कहानी?

‘Maidan’ एक स्पोर्ट्स-ड्रामा है जो फॉर्मर भारतीय फुटबॉल Syed Abdul Rahim की रियल लाइफ पर आधारित है, जिन्हें भारतीय फुटबॉल का आर्किटेक माना जाता है. उनके दौर (1952 से 1962 तक) को फुटबॉल का गोल्डन इरा कहा जाता है. अजय देवगन ने फिल्म में फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का ही किरदार निभाया है. Syed Abdul Rahim ने भारत के लिए ऐसा इतिहास और रिकॉर्ड बनाया कि 60 साल बाद भी कोई उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है.

यह भी पढ़े:

गर्मियों में भी बालों में तेल लगाना है जरूरी, जानिए कौन सा तेल आपके बालों के लिए रहेगा ज्यादा फायदेमंद.