Instagram पर जल्द ही नजर आने वाला है AI से बनी थीम, यूजर कैसे करेंगे इस्तेमाल

इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. एक थ्रेड यूजर ने Instagram के इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। लीक रिपोर्ट से यह बात पता चली है कि इंस्टाग्राम पर जल्द ही AI से बनी थीम नजर आने वाली है। इंस्टाग्राम की इस थीम का इस्तेमाल इस्तग्राम के यूजर्स चैट आदि के लिए कर सकेंगे।अब कंपनी early access के नाम से यह खास feature ला रही है आइए बार सभी यूजर्स पहले ही किसी feature को try कर सकेंगे।

सिविल मीडिया के इस बार इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए कुछ खास लाने जा रहा है। इसमें शॉर्ट वीडियो एप Instagram में एक नया feature आ रहा है। Instagram में इस update के आने के बाद users किसी feature के launch होने से पहले ही उसे टेस्ट कर सकेंगे। लॉन्चिंग से पहले किसी फीचर को ट्राई करने के लिए इसे बीटा टेस्टर बनाना पड़ता है।

एक थ्रेड यूजर ने Instagram के इस नए feature के बारे में जानकारी दी है। लीक रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक  Instagram पर जल्द ही AI से बनी theme नजर आएगी। इस theme का इस्तेमाल users chat आदि के लिए कर सकेंगे।

फिलहाल में इंस्टाग्राम क्रॉस पोस्टिंग feature पर भी काम कर रहा है जिसके आने के बाद users एक  जगह से सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और थ्रेड पर पोस्ट कर सकेंगे, हालांकि यह फीचर डिफॉल्ट नहीं होगा। इसे users को खुद ही on कर पाने में सक्षम होंगे।

यह भी पढ़े:तीस हजारी कोर्ट ने बिभव की जमानत याचिका को किया खारिज करने का फैसला, हाईकोर्ट जा सकते है बिभव