‘ जवान’ के तूफान के आगे ‘Fukrey 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, कर डाली बंपर कमाई

फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट ‘फुकरे 3’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म के पहले दो प्रीक्वल सुपर-डुपर हिट रहे थे और इसकी तीसरे पार्ट का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब जब ‘फुकरे 3’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो उम्मीद के मुताबिक इस फिल्म को भी क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिव्यू मिला है. चलिए यहां जानते हैं ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?

‘फुकरे 3’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया?
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकड त्रिपाठी का फुकरा गैंग एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ गया है. ‘फुकरे 3’ में भी ये स्टार्स दमदार एक्टिंग के साथ एंटरटेनमेंट की फुल डोज देने में कामयाब रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ नजर आई. वहीं अब ‘फुकरे 3’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक इस फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ की कमाई की है. हालांकि ये अनुमानित आंकड़े है ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.

वीकेंड पर ‘फुकरे 3’ की कमाई बढ़ने की उम्मीद
फुकरे 3 को बॉक्स ऑफिस पर ‘द वैक्सीन वॉर’ से क्लैश करना पड़ा है, इसके साथ ही फिल्म को शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ से भी टक्कर मिली है बावजूद इसके ‘फुकरे 3’ सिनेमाघरों में ऑडियंस को खींचने में कामयाब रही है. फिल्म की कमाई में वीकेंड पर उछाल आने की पूरी उम्मीद है.

‘फुकरे 3’ की क्या है कहानी?
बता दे कि ‘फुकरे 3’ का निर्देश मृगदीप सिंह लांबा ने किया है उन्होंने इसके दोनों प्रीक्वल को भी डायरेक्ट किया था. फिल्म में वरुण, पुलकित और मनजोत लाइफ की नई शुरुआत करना चाहते हैं. लेकिन इसमें उन्हें सक्सेस नहीं मिलती. इधर भोली पंजाब चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसे में जनता के बीच खुद का डंका बजवाने के लिए वो इन तीनों फुकरों की मदद लेती है. क्या ये फुकरे भोली पंजाब को चुनाव जीता पाएंगे या खुद ही कोई खेल खेल जाएंगे ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

यह भी पढे –

 

वीवो फैन्स के लिए खुशखबरी, Vivo Y16 और Vivo Y02T के कम हो गए दाम, यहां जानें क्या होगी नई कीमत