जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के बाद BJP से भी की अपील

दिल्ली में भीषण गर्मी और लू का सामना कर रहे दिल्लीवासियों को अब पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वहीं अब BJP से भी पानी दिलवाने की अपील की है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा है।

दिल्ली में भीषण गर्मी और लू की मार के साथ साथ अब पानी की किल्लत से भी दिल्लीवासियों दो चार होना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) ने जल संकट के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं अब मोदी सरकार से भी पानी दिलवाने की अपील की है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा है। पत्र में आतिशी ने लिखा है कि दिल्ली इस समय पानी की किल्लत से परेशान है। दिल्ली अपनी रोजाना की जरूरत के लिए यमुना के पानी पर निर्भर है.जल मंत्री आतिशी ने पत्र में लिखा, ‘मैं आपका ध्यान दिल्ली में पानी की किल्लत की ओर दिलाना चाहती हूं। अपनी रोजाना की पानी की जरूरतों के लिए दिल्ली यमुना नदी पर निर्भर है।

आपको बता दे की पिछले कुछ दिनों से वजीराबाद बराज पर नदीं के जलस्तर में काफी तेजी से कमी आई है। हरियाणा यमुना नदी में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ रहा है। इसकी वजह से दिल्ली में पानी के अगला भारी कमी हो गई है। इसके अलावा दिल्ली का तापमान 50 डिग्री पर पहुंच गया है। इसकी वजह से भी पानी की डिमांड ज्यादा बढ़ी है। इसने दिल्ली की पहले से जारी डिमांड सप्लाई चेन पर अतिरिक्त दबाव डाला है।

जल मंत्री आतिशी ने केंद्रीय मंत्री से इस मसले पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली देश की राजधानी है, जहां देश के विभिन्न हिस्सों से लोग बेहतर भविष्य की तलाश में आते हैं। ऐसे में लोगों को पर्याप्त पानी देना हमारी संयुक्त जिम्मेदारी हैं। मैं आपसे इस मसले पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध करती हूं। इसके लिए दिल्ली सरकार और राजधानी के लोग आपके आभारी रहेंगे यदि आप इस किल्लत को दूर करवा दें। मैं आपसे जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने का आग्रह करती हूं।’

यह भी पढ़ें:

गांव हो या शहर अनावश्यक बिजली कटौती न हो, हीटवेव को लेकर CM योगी का निर्देश