डेविड वार्नर (163) और मिचेल मार्श (121) के बीच 259 रनों की तूफानी की साझीदारी तथा जम्पा के कहर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्वकप के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए। 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 के स्कोर पर ढेर हो गयी।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक के बीच पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी हुई। इमाम ने 70 और शफीक ने 64 रन की पारी खेली। बाबर आजम 18 रन ही बना सके। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज लगातार आउट होते गये। बाबर आज़म ने 18 रन, मोहम्मद रिज़वान ने 46 रन, सऊद शकील ने 30 रन, इफ़्तिख़ार अहमद ने 26 रन, मोहम्मद नवाज़ 14 रन और शाहीन शाह अफ़रीदी ने 10 रन बनाये। बड़े लक्ष्य का पीछा करने के दबाव में लगातार विकेट गिरते गये और पाकिस्तान 45.3 ओवर में 305 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जम्पा ने 53 रन देकर चार विकेट लिये। मार्कस स्टॉयनिस और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले। जबकि मिचेल स्टार्क,जॉश हेज़लवुड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वार्नर और मार्श के बीच साझीदारी की बदौलत 50 ओवर में 367रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। एक समय ऐसा लग रहा था कि आस्ट्रेलिया 400 से अधिक का स्कोर आसानी से बना लेगा लेकिन पाकिस्तान के स्ट्राइक बॉलर शाहीन शाह अफरीदी ने अपने दूसरे स्पेल मे एक ही ओवर में मार्श और नये बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को लगातार दो गेंदों पर आउट कर अपनी टीम की वापसी की। इससे न सिर्फ रनो की रफ्तार पर अंकुश लगा बल्कि विकेटों का पतन भी शुरू हो गया और बाकी खिलाड़ी टीम के स्कोर में 108 रन का इजाफा ही कर सके।
अफरीदी ने आस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आस्ट्रेलिया ने आखिरी के तीन ओवरों में चार विकेट गंवाये और स्कोर में मात्र
नौ रन का इजाफा हो सका। रनो से भरी पिच पर आस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी की दोहरी शतकीय साझीदारी के पीछे पाकिस्तान का लचर क्षेत्र रक्षण भी एक बड़ी वजह बना। डेविड वार्नर को दो जीवनदान मिले जबकि मार्श का भी एक कैच पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षकों ने टपकाया। अफरीदी ने 54 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि हारिस रउफ ने 83 रन लुटा कर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। उसमा मीर को स्टीव स्मिथ का विकेट मिला हालांकि अपने नौ ओवरों में उन्होने 82 रन खर्च किये। वार्नर ने 124 गेंदो की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाये। यह विश्व कप करियर में उनका पांचवां शतक था। विश्व कप में सर्वाधिक सात शतक लगाने का रिकार्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास है। मिचेल मार्श ने दस चौको और नौ छक्कों के साथ अपना पहला शतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मुकाबले का स्कोर बोर्ड…
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी…
खिलाड़ी…………………………………………………….रन
डेविड वार्नर कैच खान बोल्ड रउफ…………………….163
मिशेल मार्श कैच मीर बोल्ड अफरीदी…………………..121
ग्लेन मैक्सवेल कैच आजम बोल्ड शहीन………………..00
स्टीव स्मिथ कैच आउट मीर………………………………07
मार्कस स्टॉयनिस पगबाधा अफरीदी………………………21
जोश इंग्लिस कैच रिजवान बोल्ड रउफ………………….13
मार्नस लाबुशेन कैच खान बोल्ड रउफ………………….08
पैट कमिंस नाबाद…………………………………………06
मिचेल स्टार्क कैच शकील बोल्ड अफरीदी……………..02
जोश हेजलवुड कैच रिजवान बोल्ड अफरीदी………….00
ऐडम जम्पा नाबाद……………………………………….01
अतिरिक्त……………………………………………..25 रन
कुल 50 ओवर में नौ विकेट पर 367 रन
विकेट पतन: 1-259, 2-259, 3-284, 4-325, 5-339, 6-354, 7-360, 8-363, 9-363
पाकिस्तान गेंदबाजी….
खिलाड़ी……………………………….ओवर….मेडन….रन….विकेट
शाहीन शाह अफरीदी………………….10………1……54…..5
हासन अली……………………………..8……….0……57…..0
इफ्तखार अहमद……………………….8……….0…..37……0
हारिस रउफ…………………………….8……….0…..83……3
उसामा मीर……………………………..9……….0…..82…..1
मोहम्मद नवाज………………………..7………..0…..43…..0
………………………………….
पाकिस्तान बल्लेबाजी…
खिलाड़ी…………………………………………………..रन
अब्दुल्लाह शफीक कैच मैक्सवेल बोल्ड स्टॉयनिस……64
इमाम-उल-हक़ कैच स्टार्क बोल्ड स्टॉयनिस…………..70
बाबर आज़म कैच कमिंस बोल्ड जम्पा………………….18
मोहम्मद रिजवान पगबाधा जम्पा…………………………46
सऊद शकील कैच स्टॉयनिस बोल्ड कमिंस…………….30
इफ़्तिखार अहमद पगबाधा जम्पा…………………………26
मोहम्मद नवाज स्टंप इंग्लिस बोल्ड जम्पा……………….14
उसामा मीर कैच स्टार्क बोल्ड हेजलवुड…………………00
शाहीन शाह अफरीदी कैच मार्नस बोल्ड कमिंस…………10
हसन अली कैच इंग्लिस बोल्ड स्टार्क…………………….08
हारिस रउफ नाबाद…………………………………………00
अतिरिक्त…………………………………………………19रन
कुल 45.3 ओवर में 305 रन
विकेट पतन: 1-134, 2-154, 3-175, 4-232 , 5-269 , 6-274, 7-277, 8-287, 9-301 , 10-305
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी
खिलाड़ी……………………………ओवर….मेडन….रन….विकेट
मिचेल स्टार्क…………………………8……..0…….65…..1
जॉश हेजलवुड………………………10…….1…….37……1
पैट कमिंस…………………………..7.3…….0……62……2
ऐडम जम्पा…………………………..10…….0…….53…..4
ग्लेन मैक्सवेल……………………….5……..0…….40……0
मार्कस स्टॉयनिस…………………….5……..0…….40……2