चुनाव के बाद सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, हजारों रुपये बढ़ जाएगी सैलरी

चुनाव बाद सरकार दो बड़े फैसले कर सकती है. इन दोनों फैसलों से सरकारी कर्मचारियों के दोनों हाथों में लड्डू होंगे और उनकी सैलरी में हजारों रुपये का इजाफा हो जाएगा. लोकसभा चुनाव 4 जून को समाप्‍त हो जाएंगे और नई सरकार बनने के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए भी फैसले हो सकता है. हाल में रेलवे कर्मचारी संगठन ने कार्मिक मंत्रालय को पत्र लिखकर इसकी मांग की है.

मिली जानकारी के मुताबिक 2024 सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आने वाला है. सबसे पहले जनवरी में सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए) 4 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया. अब कहा जा रहा है कि चुनाव के बाद सरकार दो बड़े फैसले ले सकती है. इन दोनों फैसलों से सरकारी कर्मचारियों के दोनों हाथों में लड्डू होंगे और उनकी सैलरी में हजारों रुपये का इजाफा होगा. लोकसभा चुनाव 4 जून को खत्म हो जाएंगे और नई सरकार के गठन के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए भी फैसले लिए जा सकते हैं.

दरअसल, भारतीय रेलवे तकनीकी पर्यवेक्षक संघ (आईआरटीएसए) ने कार्मिक मंत्रालय को पत्र लिखकर कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन की मांग की है. माना जा रहा है कि सरकार के पास संगठन की मांग पर विचार करने के लिए काफी समय है और चुनाव के बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है.

हाल ही में 8वें वेतन आयोग के गठन के सवाल पर सरकार ने कहा था कि अभी उनके पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. लेकिन, हालिया घटनाक्रम के बाद माना जा रहा है कि चुनाव के बाद सत्ता में आने पर सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में एकमुश्त हजारों रुपये की बढ़ोतरी होगी. वेतन आयोग का गठन हर 10 साल में होता है और 7वें वेतन आयोग के गठन को एक दशक बीत चुका है.

चुनाव बाद जुलाई में सरकार फिर महंगाई भत्‍ता बढ़ाएगी. इससे पहले जनवरी में 4 फीसदी डीए बढ़ाया था, जिसके बाद कुल महंगाई भत्‍ता बेसिक सैलरी का 50 फीसदी हो गया है. अनुमान है कि एक बार फिर 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. जुलाई में इस पर फैसला हुआ तो महंगाई भत्‍ता बढ़कर 54 फीसदी पहुंच जाएगा. इस फैसले से भी कर्मचारियों की सैलरी में हजारों रुपये की बढ़ोतरी होगी.

मान लीजिए किसी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है और जुलाई में डीए 4 फीसदी बढ़ जाता है तो सैलरी 2000 रुपये बढ़ जाएगी. वहीं, अगर 8वें वेतन आयोग का फैसला भी आ जाए तो भी खाने में लड्डू फूटेंगे. दोनों हाथ. 7वें वेतन आयोग में करीब 23 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश की गई थी. इस आंकड़े की मानें तो 50 हजार रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की सैलरी में एकमुश्त 11,775 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें:

क्या डायबिटीज रोगियों को अधिक रहता है फेफड़े के कैंसर का खतरा