सिनेमाघरों के बाद अब ott पर दहशत फैलाने आ रही है शैतान

8 मार्च, 2024 को अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ ने सिनेमाघरों में कब्जा कर लिया था इस पर इस फिल्म ने बहुत ही शानदार कारोबार किया था। इस फिल्म को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। यह फिल्म पहले से ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है अब इस फिल्म की बारी है ओटीटी में रिलीज होने की इस को लेकर कुछ खबरें सामने आई है।

फिल्म शैतान की कहानी की बात करें तो इस कहानी की शुरुआत होती है अजय देवगन और उनकी परिवार से, एक हंसता-खेलता परिवार जोकि छुट्टियां मनाने के लिए अपने फार्म हाउस पर जाते है और फार्म हाउस जातें हुए ही उनकी मुलाकात  रास्ते में एक अंजान व्यक्ति से होती है जिसका किरदार आर माधवन ने निभाया है। आर माधवन की एंट्री के बाद खेल शुरू होता है काले जादू का। इस फिल्म में आपको एक्शन, इमोशन, सस्पेंस सबकुछ देखने के लिए मिलता है। फिल्म में आपको अजय देवगन के ने फैमिली मैन का किरदार बखूबी निभाया है। जो परिवार की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार होता है। इस फिल्म में आपको अजय देवगन, आर माधवन, जानकी बोदीवाला और अंगद राज मुख्य भूमिक निभाते हुए नजर आएंगे।  इन सभी ने अपने किराड़ी को बखूबी निभाया है।

अब दर्शक इसका OTT पर देखने के लिए इंतजार कर रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को ओटीटी पर देखने का इंतजार खत्म होने वाला है। ‘शैतान’ फिल्म अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। ऐसा बताया जा रहा है की यह फिल्म 3 मई  को ओटीटी के पर्दे पर रिलीज हो सकती है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म में सबसे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। अभी इसकी किसी भी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नही की गई है। जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, उनके लिए इंतजार लंबा है।

यह भी पढ़े:चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी द्वारा, साउथ के मशहूर सुपरस्टार राम चरण को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से किया जाएगा सम्मानित