अभिनेत्री भैरवी वैद्य का निधन हो गया है। उन्होंने 67 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। करीब 45 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहीं भैरवी अब तक कई हिंदी व गुजराती सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
वह पिछले छह महीने से कैंसर से लड़ रही थीं। इस बीच जानकारी सामने आई है कि उनकी मौत 8 अक्टूबर को हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भैरवी पिछले 6 महीने से कैंसर से पीड़ित थीं। प्रतीक गांधी ने भैरवी वैद्य के साथ पुरानी यादें ताजा कीं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे फिल्म ”वेंटिलेटर” में उनके साथ काम करने का मौका मिला। हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग थी। वह बहुत प्यारी थी। मैं उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी नहीं भूल सकता।’ भैरवी वैद्य ने फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘ताल’, ‘व्हाट्स योर राशि’, ‘हमराज’, ‘क्या दिल ने कहा’ में काम किया।