झारखंड हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई होगी

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इस सपने को झारखंड हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी के द्वारा पूरा किया जा सकता है. दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट में अस्सिटेंट/क्लर्क के 410 रिक्त पदों के भर्ती के लिए अप्लाई मांगा गया है, जिसकी आधिकारिक सूचना ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

झारखंड हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट में जारी सूचना के अनुसार, अप्लाई की अंतिम तिथि 9 मई होगी. वहीं, अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी. अभ्यर्थी वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इतना लगेगा आवेदन शुल्क

वहीं, शुल्क की बात करें तो अनरिजर्व्ड, बीसी 1, बीसी 2 एवं ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को ₹500 और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी निशुल्क अप्लाई सकते हैं. अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. वहीं, कंप्यूटर पर कार्य करने और टाइपिंग का भी नॉलेज होनी चाहिए.

कुल इतने होंगे पद

पद की बात करें तो अनरिजर्व्ड श्रेणी के लिए 130 पद, एससी के लिए 58 पद/ एसटी के लिए 143 पद, BC 1 के लिए 38 पद, BC 2 के लिए 14 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 27 पद आरक्षित हैं.

यहां ऐसे करें अप्लाई

अभ्यर्थी अप्लाई सिर्फ ऑनलाइन ही कर पाएंगे. ऑनलाइन माध्यम से झारखंड हाईकोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट www.jharkhandhighcout.nic.in पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है. फॉर्म भरते समय जरूरी दस्तावेज जैसे क्लास 10th सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो जैसी चीज पास रखना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें:-

विश्व प्रकृति से छेड़छाड़ करने का खामियाजा भुगत रहा है, दुबई के बाद अब सऊदी अरब में भी बाढ़ जैसे हालात